Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. मैच में हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा, सैमसन के बचाव में कूदे कप्तान सूर्या; अफ्रीकी खिलाड़ी से हुई तगड़ी बहस

मैच में हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा, सैमसन के बचाव में कूदे कप्तान सूर्या; अफ्रीकी खिलाड़ी से हुई तगड़ी बहस

साउथ अफ्रीका को पहले टी20 मैच में हराकर भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Updated on: November 09, 2024 10:33 IST
ind vs sa - India TV Hindi
Image Source : TWITTER SCREEN GRAB ind vs sa

भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को पहले टी20 मैच में 61 रनों से हरा दिया है। इस मैच में भारतीय टीम के लिए संजू सैमसन ने शतक लगाया और टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई ने 3-3 विकेट अपने नाम किए। इन प्लेयर्स की वजह से ही टीम इंडिया मुकाबला जीतने में सफल रही। मैच के एक समय दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच बहस देखने को मिली। 

मार्को यानसन से सूर्यकुमार यादव की हुई तगड़ी बहस

साउथ अफ्रीका की पारी के 15वें ओवर में बड़ा ड्रामा देखने को मिला। इस ओवर को रवि बिश्नोई ने किया और उनकी दूसरी गेंद पर गेराल्ड गोएत्जी ने एक रन लिया। फिर गेंद को अर्शदीप सिंह ने पकड़ा और उसे विकेटकीपर संजू सैमसन की तरफ थ्रो किया। इस थ्रो को पकड़ने के लिए संजू पिच की तरफ पहुंच गए थे, जिसके बाद अफ्रीकी खिलाड़ी मार्को यानसन को शायद ये पसंद नहीं आया और इसके बारे में संजू से बात की। 

इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव विकेटकीपर संजू के बचाव में मार्को यानसन से बात करते लगे। फिर दोनों में जोर की बहस हुई, जिसके बाद अंपायर भी इन दोनों की ओर भागते हुए आए। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

संजू सैमसन ने शतक जड़कर किया कमाल

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। जब अभिषेक शर्मा जल्दी पवेलियन लौट गए थे। लेकिन इसके बाद संजू सैमसन ने तूफानी पारी खेली और सिर्फ 47 गेंदों में ही शतक पूरा कर लिया। उन्होंने मैच में कुल 107 रन बनाए। उनकी वजह से ही टीम 202 रन बनाने में सफल रही। उनके अलावा तिलक वर्मा ने 33 रनों का योगदान दिया। 

गेंदबाजों ने भी दिखाया दम

बल्लेबाजों के बाद भारतीय गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई के आगे साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज टिक नहीं पाए और जल्दी आउट हो गए। इन दोनों ही गेंदबाजों ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा आवेश खान के खाते में दो विकेट गए। अर्शदीप सिंह ने एक विकेट चटकाया। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement