Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पहला मैच हारने के बाद दुखी हुए कप्तान शुभमन गिल, मुकाबला गंवाने की बताई सबसे बड़ी वजह

पहला मैच हारने के बाद दुखी हुए कप्तान शुभमन गिल, मुकाबला गंवाने की बताई सबसे बड़ी वजह

Shubman Gill: जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में भारतीय टीम के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। इसी वजह से टीम को 13 रनों से हार झेलनी पड़ी। मैच के बाद कप्तान शुभमन गिल ने बड़ा बयान दिया है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Jul 07, 2024 7:17 IST, Updated : Jul 07, 2024 7:17 IST
Shubman Gill
Image Source : PTI Shubman Gill

Shubman Gill India vs Zimbabwe: भारतीय टीम को जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में 13 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में भारतीय टीम के बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे और अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। साल 2024 में टी20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम की ये पहली हार है। मैच में जिम्बाब्वे की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए कुल 115 रन बनाए। इससे लग रहा था कि टीम इंडिया आसानी से मैच जीत जाएगी, लेकिन भारतीय टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 102 रनों पर ऑलआउट हो गई। 

कप्तान गिल ने बताई मैच हारने की वजह 

शुभमन गिल का ये कप्तान के तौर पर पहला टी20 इंटरनेशनल मैच था, जिसमें उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा। गिल ने 13 रन की हार के बाद अपनी टीम के बल्लेबाजी प्रयास को निराशाजनक करार दिया। उन्होंने साथ ही कहा कि वह जिस तरीके से आउट हुए उससे काफी निराश हैं। गिल ने कहा कि मैच में पारी के आधा खत्म होने तक हमने पांच विकेट खो दिए थे। अगर मैं अंत तक क्रीज पर टिका रहता तो अच्छा होता। मैं जिस तरह से आउट हुआ और मैच जिस तरह से आगे बढ़ा उससे मैं बहुत निराश हूं।

टीम अपने प्लान को लागू नहीं कर सकी: गिल

शुभमन गिल ने कहा कि हमारे लिए थोड़ी उम्मीद थी। लेकिन 115 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अगर आपका 10वें नंबर का बल्लेबाज मैदान पर हो तो आपको पता चल जाता है कि कुछ गड़बड़ है। गिल ने कहा कि टीम अपने प्लान को लागू नहीं कर सकी। हमने समय लेने और अपनी बल्लेबाजी का लुत्फ उठाने की बात की थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। गिल जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच हारने वाले कुल तीसरे भारतीय कप्तान बने हैं। उनसे पहले भारत ने महेंद्र सिंह धोनी और अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में मैच हारा था। 

जीत के बाद खुश थे सिकंदर रजा

जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा इस जीत से काफी खुश थे। लेकिन उन्होंने कहा कि अभी सीरीज खत्म नहीं हुई है। रजा ने कहा कि जीत से बहुत खुश हूं। लेकिन काम पूरा नहीं हुआ है, सीरीज खत्म नहीं हुई है। विश्व चैम्पियन तो विश्व चैम्पियन की तरह ही खेलते हैं इसलिए हमें अगले मैच के लिए तैयार रहना होगा। 

बुरी तरह से फ्लॉप रहे भारतीय बल्लेबाज

भारतीय टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही। जब अभिषेक शर्मा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद रुतुराज गायकवाड़, रियान पराग और रिंकू सिंह भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। शुभमन गिल और वॉशिंगटन सुंदर ने कुछ देर विकेट पर टिकने की कोशिश की, लेकिन ये दोनों ही प्लेयर्स टीम इंडिया को जीत नहीं दिला पाए। गिल ने 31 रन बनाए और सुंदर ने 27 रनों का योगदान दिया। अंत में आवेश खान ने जरूर 12 गेंदों में 16 रन बनाए। लेकिन पूरी टीम 102 रन ही बना सकी। 

यह भी पढ़ें

Women T20 Asia Cup: भारतीय टीम का अचानक हुआ ऐलान, इस धाकड़ खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान

IND vs ZIM 2nd T20I: वापसी की तलाश में उतरेगी टीम इंडिया, जानें कैसे LIVE देख सकेंगे ये मैच

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement