Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टीम के खिलाड़ियों के साथ मजबूत रिश्ता बनाना चाहते हैं कप्तान रोहित शर्मा

टीम के खिलाड़ियों के साथ मजबूत रिश्ता बनाना चाहते हैं कप्तान रोहित शर्मा

रोहित चाहते हैं कि टीम बाहर की बातों पर ध्यान नहीं दे क्योंकि लंबे समय में सिर्फ यही मायने रखेगा कि खिलाड़ी एक दूसरे के बारे मे क्या सोचते हैं।

Edited by: Bhasha
Updated on: December 13, 2021 8:44 IST
Rohit Sharma, Indian cricket team, sports, cricket, Rahul dravid, Virat Kohli, BCCI  - India TV Hindi
Image Source : GETTY  Indian cricket team

Highlights

  • लिमिटेड ओवरों में भारत के कप्तान रोहित शर्मा टीम के खिलाड़ियों के साथ मजबूत रिश्ता बनाना चाहते हैं
  • रोहित शर्मा को उम्मीद है की उनकी कप्तानी में तय किए गए लक्ष्यों को पूरा करने के लिए राहुल द्रविड़ से भरपूर मदद मिलेगी
  • हाल ही में बीसीसीआई ने विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा को वनडे और टी-20 टीम का कप्तान नियुक्त किया है

भारत की सफेद गेंद की टीम के कप्तान रोहित शर्मा खिलाड़ियों के बीच ‘मजबूत रिश्ता’ बनाना चाहते हैं और उम्मीद करते हैं कि इस लक्ष्य को हासिल करने में मुख्य कोच राहुल द्रविड़ उनकी मदद करेंगे। रोहित को हाल में विराट कोहली की जगह भारत की वनडे टीम का कप्तान नियुक्त किया गया। 

रोहित चाहते हैं कि टीम बाहर की बातों पर ध्यान नहीं दे क्योंकि लंबे समय में सिर्फ यही मायने रखेगा कि खिलाड़ी एक दूसरे के बारे मे क्या सोचते हैं। रोहित ने ‘बीसीसीआई डॉट टीवी’ को एक इंटरव्यू में बताया, ‘‘हम खिलाड़ियों के बीच एक मजबूत रिश्ता बनाना चाहते हैं जिससे हमें अपने लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिलेगी और हां, राहुल भाई निश्चित रूप से ऐसा करने में हमारी मदद करेंगे। इसलिये हम ऐसा करने के लिये तैयार हैं। ’’ 

यह भी पढ़ें- Sports Weekly Wrap-up (6-12 Dec): कोहली की कप्तानी जाने से लेकर एशेज में AUS की जीत, जानें पिछले हफ्ते खेल की दुनिया में जुड़ी खबरें

उन्होंने कहा, ‘‘जब आप भारत के लिये खेलोगे तो काफी दबाव होगा। काफी लोग काफी सारी बातें बोलेंगे, सकारात्मक और नकारात्मक। क्रिकेटर के तौर पर मेरे लिये व्यक्तिगत रूप से महत्वपूर्ण यही है कि मेरा ध्यान अपने काम पर लगा रहे, न कि अन्य लोग किस बारे में बात कर रहे हैं। आपका इन चीजों पर नियंत्रण नहीं होता। ’’ 

भारतीय कप्तानों के लिये पिछले कुछ वर्षों में मंत्र यही रहा है कि ‘नियंत्रित करने वाली चीजों पर ही नियंत्रण करो’ और रोहित भी इससे इतर नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं हमेशा यह कहता रहा हूं और लाखों बार मैं यही कहूंगा, यह संदेश टीम के लिये भी है, टीम समझती है कि जब आप बड़े टूर्नामेंट में खेलते हो तो काफी चर्चायें होंगी ही लेकिन हमारे लिये महत्वपूर्ण यह है कि उसी पर ध्यान लगायें कि हमें क्या करना है। ’’ 

यह भी पढ़ें- Abu Dhabi GP 2021: मैक्स वर्स्टापेन ने तोड़ा लुईस हैमिल्टन का सपना, बनें वर्ल्ड चैंपियनशिप खिताब जीतने वाले पहले डच ड्राइवर

रोहित ने कहा, ‘‘जो (फोकस) मैच जीतना है और वैसा ही खेल दिखाओ जिसके लिये आप जाने जाते हो। मुझे लगता है कि बाहर जो बातें होती हैं वे महत्वहीन होती हैं और महत्वपूर्ण यही होता है कि हम एक दूसरे के बारे में क्या सोचते हैं, मैं किसी खिलाड़ी के बारे में क्या सोचता हूं यही महत्वपूर्ण है। ’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement