Thursday, March 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2025: लखनऊ की हार की क्या रही वजह? कप्तान पंत और कोच क्लूजनर की राय जुदा

IPL 2025: लखनऊ की हार की क्या रही वजह? कप्तान पंत और कोच क्लूजनर की राय जुदा

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आईपीएल 2025 के अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स से हार गई। दिल्ली ने सिर्फ एक विकेट से जीत दर्ज की।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Mar 26, 2025 13:56 IST, Updated : Mar 26, 2025 13:56 IST
Rishabh Pant
Image Source : AP ऋषभ पंत

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम नए कप्तान ऋषभ पंत की अगुवाई में IPL 2025 का आगाज जीत से करने में नाकाम रही। लखनऊ को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के हाथों हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 209 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में दिल्ली ने 1 विकेट शेष रहते 210 रनों का टारगेट हासिल कर लिया। IPL इतिहास में 5वीं बार ऐसा हुआ जब कोई टीम एक विकेट से मैच जीतने में सफल रही। दिल्ली की जीत में आशुतोष शर्मा का सबसे बड़ा योगदान रहा, जिन्होंने शानदार अर्धशतक जड़ा। 

पंत ने स्कोर को बताया पर्याप्त

लखनऊ की पहले मैच में हार के बाद कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि टीम ने अच्छा स्कोर खड़ा किया था। हालांकि 13 से 17 ओवर के बीच में हमने मोमेंटम खोया लेकिन स्कोर काफी अच्छा था। हम इस हार से सीखेंगे और सुधार करने का प्रयास करेंगे। यह कहना आसान है कि कहां गलती हुई लेकिन विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छी थी। ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और विपराज निगम ने मिलकर मैच दिल्ली के पक्ष में कर दिया। कप्तान ने आगे कहा कि उन्हें लगता है कि हमारे शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने वास्तव में अच्छा खेला और उन्हें लगता है कि इस विकेट पर यह काफी अच्छा स्कोर था। एक टीम के तौर पर हम हर मैच से सकारात्मकता लेना चाहते हैं और सीखना चाहते हैं।

असिस्टेंट कोच की राय जुदा 

हालांकि, मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में LSG के असिस्टेंट कोच लांस क्लूजनर की राय अपने कप्तान से जुदा नजर आई। क्लूजनर ने कहा कि मिचेल मार्श और निकोलस पूरन से मिली अच्छी शुरुआत के बाद वे लगभग 20-30 रन पीछे रह गए। उन्होंने कहा कि शायद यही वजह थी कि हम गेंदबाजी के दौरान दबाव में आ गए।  उन्होंने कहा कि दिल्ली कैपिटल्स ने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन हम इस स्थिति में इसलिए हैं क्योंकि हमने पर्याप्त रन नहीं बनाए, जो हमें बनाने चाहिए थे। जब गेंदबाजों ने सही गेंदबाजी की, तो थोड़ी स्पिन हुई, इसलिए उन्हें लगा कि यह बहुत अच्छा विकेट था। सभी के लिए थोड़ा बहुत कुछ था। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement