SA vs PAK Cape Town Test: केपटाउन में खेले जा रहे साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज के दूसरे और आखिरी मुकाबले में पाकिस्तानी टीम के गेंदबाजों का काफी घटिया प्रदर्शन देखने को मिला। इस मुकाबले में मेजबान साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 615 रनों का स्कोर बनाया। अफ्रीकी टीम की पारी में तीन बल्लेबाजों ने शतक लगाया जिसमें ओपनिंग बल्लेबाज रेयान रिकेलटन के बल्ले से बेहतरीन 259 रन देखने को मिले। इसी के साथ पाकिस्तान टीम के नाम एक खराब रिकॉर्ड भी जुड़ गया है। अफ्रीका के लिए पहली पारी में रिकेलटन के अलावा उनके कप्तान तेंबा बावूमा और काइल वेरेनी के बल्ले से शतकीय पारी देखने को मिली।
साल 2021 से लेकर अब तक पाकिस्तान के साथ तीसरी बार हुआ ऐसा
टेस्ट क्रिकेट में साल 2021 से लेकर अब तक 11 बार किसी एक पारी में तीन बल्लेबाजों ने शतकीय पारियां खेली हैं, इसमें से तीन बार ऐसा पाकिस्तानी टीम के खिलाफ हुआ है, जो किसी भी दूसरी टीम के मुकाबले सबसे अधिक है। वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में अब तक सिर्फ 9 बार ही 600 प्लस रन किसी पारी में बनते हुए देखने को मिले हैं, जिसमें से 5 बार सिर्फ ऐसा पाकिस्तान के खिलाफ हुआ है। वहीं एक-एक बार साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐसा हुआ था।
काइल वेरेनी ने की लांस क्लूजनर के रिकॉर्ड की बराबरी
रेयान रिकेलटन की ऐतिहासिक 259 रनों की पारी और कप्तान तेंबा बावूमा के शतक के अलावा अफ्रीकी टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज काइल वेरेनी भी 100 रनों की पारी खेलने में कामयाब हो सके। वहीं उन्होंने अपने इस शतकीय पारी के दम पर अफ्रीकी टीम के दिग्गज खिलाड़ी लांस क्लूजनर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली जिन्होंने नंबर-6 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए 4 शतकीय पारियां खेली थी। इस लिस्ट में पहले नंबर पर क्विंटन डी कॉक का नाम शामिल है जो 6 शतक लगाने में कामयाब हुए थे।
ये भी पढ़ें
इस खिलाड़ी ने दमदार दोहरा शतक जड़कर लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, विराट कोहली भी हो गए पीछे
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ऋषभ पंत का करिश्मा, पहले नंबर पर पहुंचे; इस बल्लेबाज की कर ली बराबरी