टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कनाडा की टीम को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में कनाडा की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 106 रन ही बनाने में कामयाब हो सकी। इस मैच में कनाडा की टीम से सबसे ज्यादा रनों की पारी उनके ओपनिंग बल्लेबाज आरोन जॉनसन के बल्ले से 44 गेंदों में 52 रनों की पारी देखने को मिली जिसमें उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के देखने को मिले। हालांकि कनाडा की टीम से कोई दूसरा बल्लेबाज 15 या उससे अधिक रनों की पारी भी खेलने में कामयाब नहीं हो सका, जिसके बाद जॉनसन टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में एक खास लिस्ट का भी हिस्सा बन गए।
जॉनसन टी20 वर्ल्ड कप में इस मामले में बने चौथे खिलाड़ी
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में जहां कनाडा की टीम एक छोर से लगातार विकेट गंवा रही थी तो वहीं दूसरे छोर से जॉनसन रन बनाने का सिलसिला जारी रखे हुए थे। न्यूयॉर्क की इस पिच पर जहां दूसरे खिलाड़ी एक-एक रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए दिख रहे हैं वहीं जॉनसन ने 44 गेंदों में 52 रनों की पारी खेल दी। इस वर्ल्ड कप में जॉनसन पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने न्यूयॉर्क की पिच पर टीम की पहले बल्लेबाजी के दौरान अर्धशतक लगाया है। वहीं टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में चौथे ऐसे खिलाड़ी हैं जो एक मैच में अपनी टीम के लिए 50 या उससे अधिक रनों की पारी तो खेलने में कामयाब हुए लेकिन टीम का दूसरा कोई भी बल्लेबाज 15 या उससे अधिक रनों का आंकड़ा पार करने में कामयाब नहीं हो सका। कनाडा की टीम के लिए इस मैच में जॉनसन के बाद दूसरा सर्वाधिक स्कोर 13 रनों का रहा जो कलीम साना के बल्ले से देखने को मिला।
टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक निजी स्कोर, जब टीम के किसी दूसरे खिलाड़ी 15 या उससे कम रन बनाए
- रोहित शर्मा - 79 रन (बनाम ऑस्ट्रेलिया, साल 2010)
- लॉरकेन टकर - 71 रन (बनाम ऑस्ट्रेलिया, साल 2022)
- क्रिस गेल - 63 रन (बनाम वेस्टइंडीज, साल 2009)
- आरोन जॉनसन - 52 रन (बनाम पाकिस्तान, साल 2024)
टी20 इंटरनेशनल में पूरे किए सबसे कम पारियों में 50 छक्के
आरोन जॉनसन के बल्ले से इस मुकाबले में 4 छक्के भी उनकी पारी में देखने को मिले जिसके साथ ही उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में अपने 50 छक्के भी पूरे कर लिए। जॉनसन ने सिर्फ 19 पारियों में ये कारनामा किया और इस मामले में अब सबसे तेज खिलाड़ी भी बन गए हैं। आरोन जॉनसन से पहले ये रिकॉर्ड एविन लुईस के नाम पर था जिन्होंने 20 पारियों नें टी20 इंटरनेशनल में 50 छक्के पूरे करने का कारनामा किया था।
ये भी पढ़ें
एनरिक नोर्खिया ने टी20 वर्ल्ड कप में किया कमाल, उमर गुल की बराबरी पर पहुंचे
सुपर 8 में जाने के लिए सबसे रोमांचक हुई ग्रुप सी की जंग, किसी एक बड़ी टीम का बाहर होना लगभग तय