CAN vs IRE: कनाडा और आयरलैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का मुकाबला खेला गया। इस मैच को कनाडा की टीम ने अपने नाम कर लिया। कनाडा के लिए यह मुकाबला बेहद खास रहा। दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मैच को कनाडा ने 12 रनों से अपने नाम किया। यह टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में कनाडा की पहली जीत है। इस मैच में मिली जीत के साथ ही उनकी टीम इस सीजन वर्ल्ड कप इतिहास में पहली जीत दर्ज करने वाली तीसरी टीम बन गई। इससे पहले अमेरिका और यूगांडा यह कारनामा कर चुकी है। इस मैच का आयोजन नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में किया गया।
कैसा रहा मैच का हाल
कनाडा और आयरलैंड के बीच खेले गए इस मुकाबले में आयरलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जहां कनाडा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 137 रन बनाए। इस दौरान निकोलस किरटन ने 35 गेंदों पर 49 रन और श्रेयस मोव्वा ने 36 गेंदों पर 37 रनों की पारी खेली। इस दोनों बल्लेबाजों के कारण उनकी टीम एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकी। इस दौरान आयरलैंड की ओर से क्रेग यंग और बैरी मैकार्थी ने दो-दो विकेट झटके, वहीं मार्क अडायर और डेलानी को एक-एक सफलता मिली।
कनाडा की शानदार गेंदबाजी
कनाडा के सामने अब इस टारगेट को डिफेंट करना सबसे बड़ा काम था। उन्होंने ऐसा किया भी और आयरलैंड को 20 ओवर में 7 विकेट खोकर सिर्फ 125 रन बनाने दिए। इस दौरान आयरलैंड का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। मार्क अडायर 34 रन और जॉर्ज डॉकरेल 30 रन बनाकर टीम के लिए सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी रहे। कनाडा की ओर से जेरेमी गॉर्डन और डिलन हेइलिगर दो-दो विकेट झटके। कनाडा ने इस दौरान एक शानदार रिकॉर्ड भी बनाया। वह टी20 वर्ल्ड कप के एसोसिएट नेशनल में सबसे कम स्कोर को डिफेंट करने वाली टीमों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर आ गई है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
कनाडा प्लेइंग इलेवन: आरोन जॉनसन, नवनीत धालीवाल, परगट सिंह, निकोलस किर्टन, श्रेयस मोव्वा (विकेटकीपर), दिलप्रीत बाजवा, साद बिन जफर (कप्तान), डिलन हेइलिगर, कलीम सना, जुनैद सिद्दीकी, जेरेमी गॉर्डन।
आयरलैंड प्लेइंग इलेवन: एंड्रयू बालबर्नी, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, जोशुआ लिटिल, क्रेग यंग।
यह भी पढ़ें
SL vs BAN Dream11 Prediction: श्रीलंका और बांग्लादेश के इन खिलाड़ियों को दें मौका, हो सकता है फायदा