Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. दुनिया का बेस्ट ऑलराउंडर बनेगा ये खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने कर दी बड़ी भाविष्यवाणी

दुनिया का बेस्ट ऑलराउंडर बनेगा ये खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने कर दी बड़ी भाविष्यवाणी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने एक बड़ी भाविष्यवाणी कर दी है।

Written By: India TV Sports Desk
Published : Mar 11, 2023 23:02 IST, Updated : Mar 11, 2023 23:02 IST
IND vs AUS, Cameron Green
Image Source : GETTY भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच का दृश्य

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला अहमदाबाद में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली इनिंग में 480 रन बना डाले। टीम के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने इस मुकाबले में शानदार शतक लगाया। दोनों बल्लेबाजों के बीच 208 रनों की साझेदारी भी हुई। 

कैमरन ग्रीन ने इस मैच में 170 गेंदों पर 114 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 18 चौके जड़े। ग्रीन ने इस मैच में अपनी पारी से दिखाया कि वह आने वाले समय में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे सफल ऑलराउंडर साबित हो सकते हैं। ग्रीन की इस पारी को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान किम ह्यूज ने एक बड़ा दवा कर दिया है।

क्या बोले पूर्व कप्तान

किम ह्यूज का मानना है कि कैमरन ग्रीन अगर खुद को आने वाले समय में फिट बनाए रखते हैं तो वह लंबे समय तक दुनिया के सबसे बेस्ट ऑलराउंडर बने रहेंगे। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ग्रीन ने भारत के खिलाफ खेले गए मैच में अपना पहला टेस्ट शतक लगाया था। उनके इस पारी के बाद किम ह्यूज ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड से कहा कि वह पिछले कई सालों से कह रहे हैं कि यदि ग्रीन खुदके फिटनेस पर ध्यान देते हैं तो वह लंबे समय तक दुनिया के सबसे बेस्ट ऑलराउंडर बने रहेंगे। उन्हें अपने इन बातों पर बिल्कुल भी शक नहीं है।

पर्फेक्ट ऑलराउंडर है ये खिलाड़ी

किम ह्यूज ग्रीन के करियर पर लंबे समय से नजर बनाए हुए हैं। वह ग्रीन को तबसे फॉलो कर रहे हैं जब वह युवा थे। उन्होंने कहा कि ग्रीन का गेंदबाजी एक्शन बेहद सरल यानी कि आसान है। उन्होंने आगे कहा कि उनके कहने का मतलब सिर्फ वनडे मैचों में ऑलराउंडर से नहीं है। वनडे प्रारूप में कुछ खिलाड़ी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों कर सकते हैं लेकिन ग्रीन दुनिया की किसी भी टीम में केवल बल्लेबाज के रूप में भी जगह बनाने में सक्षम है। अगर वह केवल बल्लेबाज होते हैं तो फिर नंबर चार पर बल्लेबाजी कर सकते हैं और अगर वह केवल गेंदबाज होते तो फिर गेंदबाजी का आगाज कर सकते हैं। कुल मिलाकर देखा जाए तो ह्यूज ने ग्रीन को एक पर्फेक्ट ऑलराउंडर बताया है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement