मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2023 सीजन के लिए ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को बेहद बड़ी रकम खर्च करके अपने नाम किया। जाहिर है इस आईपीएल फ्रेंचाइजी की योजना में इस युवा क्रिकेटर के अहम किरदार निभाने की उम्मीदें होंगी। इस बीच साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के दौरान ग्रीन चोटिल हो गए। बाद में बताया गया कि उन्हें इंजरी से उबरने के लिए सर्जरी करानी होगी और उनकी रिकवरी में वक्त लगेगा। इस सूचना ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर के आईपीएल में खेलने पर सवालिया निशान लगा दिए। खबर आई कि वे आईपीएल 2023 के शुरुआती मैचों में गेंदबाजी नहीं कर सकेंगे। ग्रीन के इर्द गिर्द रणनीति बना रही मुंबई इंडियंस के लिए यह बड़ा झटका थी।
ग्रीन ने मुंबई इंडियंस के लिए अपनी उपलब्धता पर क्या कहा?
कुछ ही दिनों के बाद कैमरन ग्रीन ने मुंबई इंडियंस के लिए अपनी उपलब्धता को लेकर चल रही उहापोह की स्थिति पर अपनी जुबान खोली। उन्होंने आईपीएल के शुरुआती स्टेज में गेंदबाजी नहीं कर पाने की अटकलों को अफवाह करार देते हुए कहा कि वह अपनी फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के लिए बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने के लिए ‘100 प्रतिशत उपलब्ध’ रहेंगे। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान एनरिक नॉर्किया की बाउंसर लगने के बाद ग्रीन की उंगली में फ्रैक्चर है और वह अप्रैल के बाद ही आईपीएल 2023 में गेंदबाजी कर पाएंगे।
ग्रीन ने मुंबई इंडियंस को लेकर अपनी खबरों को बताया अफवाह
23 साल के कैमरन ग्रीन को मुंबई इंडियंस ने 17.5 करोड़ रुपए में टीम से जोड़ा। वह आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। उन्होंने आईपीएल के लिए अपनी गैरमौजूदगी को अफवाह करार देते हुए कहा कि उन्हें नहीं पता कि यह कहां से शुरू हुआ।
ग्रीन ने कहा, ‘‘नहीं, यह सही नहीं है। मुझे लगता है, मैं इसके बारे में काफी समय से सुन रहा हूं। मुझे नहीं पता कि यह कहां से शुरू हुआ है। मैं आईपीएल में शुरुआत से दोनों डिपार्टमेंट (गेंदबाजी और बल्लेबाजी) के लिए 100 प्रतिशत उपलब्ध हूं।’’
साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टेस्ट से बाहर ग्रीन और स्टार्क
बता दें कि ग्रीन और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क दोनों दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में चल रहे तीसरे और अंतिम टेस्ट में उंगली की चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं। डॉक्टरों ने ग्रीन के लिए सर्जरी की सिफारिश की है।