ऑस्ट्रेलिया के सबसे दमदार क्रिकेटर के रूप में उभरे कैमरन ग्रीन इंजरी के चलते टीम से बाहर हो गए। उन्हें यह चोट भारत के साथ होने वाली बेहद महत्वपूर्ण मानी जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से दो महीने पहले लगी है जो ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए चिंता का सबब बन सकता है। ग्रीन के दाहिने हाथ की उंगली की हड्डी टूट गई है जिसे ठीक करने के लिए उन्हें सर्जरी करवानी होगी। आमतौर पर ऐसी इंजरी के पूरी तरह से ठीक होने में ज्यादा वक्त लगता है पर पर उनका इलाज करने वाले सर्जनों को भरोसा है कि वह भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलने के लिए ठीक वक्त पर फिट हो सकते हैं। बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का आगाज 9 फरवरी से भारत में हो रहा है।
क्या बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में खेलेंगे कैमरन ग्रीन?
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल होने के लिए कैमरन ग्रीन के पास फिट होने का ज्यादा समय नहीं है। उन्हें महज एक महीने में अपनी फिटनेस साबित करनी होगी, जबकि अभी उनकी सर्जरी होनी बाकी है। क्रिकेट.कॉम.एयू के रिपोर्ट के मुताबिक ग्रीन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के बाद मेडिकल स्पेशलिस्ट से मुलाकात की, जिन्होंने सर्जरी कराने की सलाही दी। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में हुए बॉक्सिंग डे टेस्ट में साउथ अफ्रीका को पारी और 182 रनों से करारी शिकस्त देकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। इस मैच में ग्रीन ने खेल के तीसरे दिन नाबाद हाफ सेंचुरी लगाई जिसके बाद एनरिक नॉर्किया के बाउंसर से उंगली में चोट लगने के कारण उन्हें रिटायर होना पड़ा।
स्टार्क का बॉर्डर-गावस्कर सीरीज ओपनर में खेलना मुश्किल
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को ग्रीन के मुकाबले ज्यादा लंबे वक्त तक टीम से बाहर रहना पड़ सकता है। भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैच की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए उनका वक्त रहते फिट होना मुश्किल नजर आता है। स्टार्क को भी बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान फील्डिंग करते हुए उंगली में चोट लगी थी। हालांकि स्टार्क को सर्जरी की जरूरत नहीं पड़ेगी लेकिन 32 साल के तेज गेंदबाज के लिए 9 फरवरी से नागपुर में होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध होना शायद संभव नहीं होगा।
स्टार्क ने दर्द के साथ की गेंदबाजी
इस स्थिति पर स्टार्क ने कहा, "भारत का दौरा काफी बड़ा है और वक्त ज्यादा नहीं है। मैं उसी हाथ से गेंदबाजी करता हूं जिसमें चोट लगी है लिहाजा मुझे इसका खास ख्याल रखना होगा और देखना होगा कि यह पूरी तरह से ठीक हो जाए। विडंबना यह है कि ग्रीन की वापसी मुझसे पहले हो जाएगी।" बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में चोट लगने के बावजूद दूसरी पारी में 18 ओवर गेंदबाजी की और ओपनर सैरेल इरवी का विकेट चटकाया। स्टार्क ने बताया कि इसके लिए उन्होंने पेन किलर्स का इस्तेमाल किया।