Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. विजडन ने ‘क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ के लिए चुने गए 5 खिलाड़ियों में बुमराह और रोहित को किया शामिल

विजडन ने ‘क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ के लिए चुने गए 5 खिलाड़ियों में बुमराह और रोहित को किया शामिल

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को विजडन के 2022 अंक में ‘क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ चुने गए पांच खिलाड़ियों में रखा गया है।

Reported by: Bhasha
Updated on: April 21, 2022 11:57 IST
रोहित शर्मा और...- India TV Hindi
Image Source : GETTY रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह

लंदन। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को विजडन के 2022 अंक में ‘क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ चुने गए पांच खिलाड़ियों में रखा गया है। इनके अलावा न्यूजीलैंड के डेवोन कोंवे, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिनसन और दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेटर डेन वान नीकर्क के भी नाम हैं।

इंग्लैंड के जा रूट को वर्ष का अग्रणी क्रिकेटर चुना गया जबकि दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम की बल्लेबाज लिजेले ली को अग्रणी महिला क्रिकेटर चुना गया है । पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को वर्ष का टी20 क्रिकेटर चुना गया। बुमराह ने पिछले सत्र में इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया था । उन्होंने ओवल पर शानदार स्पैल डालकर टीम को 2.1 से बढत दिलाई। वहीं रोहित ने चार टेस्ट में 52.57 की औसत से 368 रन बनाये। 

IPL 2022: पंजाब के खिलाफ पचासा जड़ते ही अनोखे क्लब में शामिल हुए वॉर्नर, रोहित के रिकॉर्ड पर खतरा

उन्होंने ओवल पर 127 रन की पारी खेली। रूट ने पिछले कैलेंडर वर्ष में 1708 रन बनाये जो क्रिकेट के इतिहास में एक वर्ष में तीसरा सर्वाधिक टेस्ट रन का रिकॉर्ड है । ली ने 2021 में वनडे क्रिकेट में 90 से ऊपर की औसत से रन बनाये जिसमें भारत के खिलाफ श्रृंखला में चार पारियों में 288 रन शामिल हैं। रिजवान ने 2021 में 27 टी20 में 1329 रन बनाये जिसमें एक शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं। 

DC vs PBKS: पंत का खुलासा, पंजाब के खिलाफ मैच से पहले नर्वस थे दिल्ली के खिलाड़ी

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement