Highlights
- जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ खेला था आखिरी मैच
- बर्मिघम में झटके थे दो विकेट
- एशिया कप से रहे थे बाहर
Bumrah Returns, IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से टी20 सीरीज की शुरुआत हो रही है। जबकि टी20 वर्ल्ड कप के शुरू होने में अब एक महीने से भी कम का समय बचा है, ऐसे में दोनों टीमों के लिए यह सीरीज काफी अहम होने वाली है। भारतीय टीम एक तरफ जहां एशिया कप 2022 की अपनी गलतियों को सुधारने की कोशिश करेगी तो साथ ही साथ उसकी नजर अपने स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन पर भी होगी।
इंग्लैंड के खिलाफ खेले थे पिछला मुकाबला
गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह एक लंबे ब्रेक के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला 9 जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में खेला था। यानी बुमराह 71 दिन बाद कोई मैच खेलने उतरेंगे। ऐसे में टीम इंडिया अपने इस स्टार पेसर से पुरानी फॉर्म की उम्मीद ही करेगी। ऐसा इसलिए भी क्योंकि बुमराह के टीम में न रहने की वजह से भारतीय टीम को एशिया कप में काफी नुकसान उठाना पड़ा था और वहां उसकी गेंदबाजी कमजोर नजर आई थी।
टी20I में सर्वाधिक विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय
बुमराह के आंकड़ें पर नजर डालें तो वह 58 मैचों में अब तक 69 विकेट ले चुके हैं और भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज हैं। यॉर्कर स्पेशलिस्ट बुमराह पॉवरप्ले में नई गेंद से विकेट निकालने के साथ-साथ डेथ ओवरों में अपनी यॉर्कर गेंदों से विपक्षी बल्लेबाजों के रनों पर अंकुश लगाने में भी माहिर हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुमराह नंबर वन
28 साल के बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और भी घातक हो जाते हैं। आंकड़ों में समझें तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टी20 मुकाबलों में बुमराह सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं। वह अब तक 11 पारियों में 7.45 की इकोनॉमी के साथ 15 विकेट चटका चुके हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ लिए थे दो विकेट
बता दें कि बुमराह ने चोटिल होने से पहले अपने आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ जबरदस्त गेंदबाजी की थी। उन्होंने बर्मिंघम में खेले गए उस मैच में तीन ओवर में एक मेडेन के साथ महज 10 रन दिए थे और इसके साथ ही लियाम लिविंगस्टोन और सैम कुरेन का विकेट भी हासिल किया था।