Highlights
- अपनी दूसरी शादी को लेकर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं अरुण लाल
- अरुण लाल की दूसरी पत्नी बुलबुल साहा उनसे करीब 28 साल उम्र में छोटी
- भारत के लिए टेस्ट और वन डे क्रिकेट खेल चुके हैं क्रिकेटर अरुण लाल
Arun Lal Bulbul Saha Marriage : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी अरुण लाल इन दिनों फिर से सुर्खियों में हैं। वैसे तो खिलाड़ी खेल को लेकर चर्चा में आते हैं, लेकिन अरुण लाल इसकी वजह से नहीं बल्कि अपनी दूसरी शादी के कारण चर्चा में हैं। कुछ ही दिन पहले अरुण लाल ने अपनी उम्र से करीब 28 साल छोटी बुलबुल साहा से शादी की है। इसके बाद उनकी शादी के फोटो वायरल हो गए हैं। इसलिए बुलबुल साहा और अरुण लाल इस वक्त सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।
अरुण लाल एक वक्त में अच्छे क्रिकेटर रहे हैं, वे अभी भी किसी ने किसी रूप में इससे जुड़े रहते हैं। लेकिन शादी को लेकर चर्चा के बीच आपको ये भी जानना चाहिए कि अरुण लाल के क्रिकेट आंकड़े क्या हैं। अरुण लाल अब 66 साल से भी ज्यादा के हो गए हैं। अरुण लाल ने 17 टेस्ट मैच खेले और इस दौरान 729 रन बनाए थे। हालांकि वे शतक तो कई नहीं लगा पाए, लेकिन उन्होंने छह अर्धशतक जरूर लगाए थे। उनका उच्चतम स्कोर 93 रन है। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने गेंदबाजी भी की, लेकिन एक भी विकेट लेने में वे कामयाब नहीं हो पाए। वहीं वन डे क्रिकेट की बात करें तो 13 वन डे मैच अरुण लाल ने खेले हैं, इसमें 122 रन उनके खाते में हैं। उन्होंने एक अर्धशतक वन डे में भी लगाया है। हालांकि प्रथम श्रेणी क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने 156 मैच खेले और इसमें 10421 रन बनाए। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्होंनले 30 शतक और 43 अर्धशतक लगाए हैं। यहां उनके आंकड़े काबिले तारीफ हैं। अरुण लाल ने साल 1982 से लेकर 1989 तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेला और उसके बाद रिटायरमेंट ले लिया, हालांकि वे किसी न किसी रूप में क्रिकेट से जुड़े रहे।
आपको बता दें कि अरुण लाल की ये दूसरी शादी है। बताया जाता है कि अरुण लाल का पहली पत्नी से तलाक हो चुका है, जिनका नाम रीना है। मीडिया रिपोर्ट में ये दावा किया जा रहा है कि रीना की तबीयत काफी खराब है। अरुण लाल ने पहली पत्नी रीना की मर्जी के बाद दूसरी शादी की है। बताया जाता है कि अरुण लाल और बुलबुल लंबे अर्से से एक दूसरे को जानते हैं। कोलकाता में एक कार्यक्रम में दोनों ने अपना मैरिज रजिस्ट्रेशन करवाया और केक काटकर अपने नए दाम्पत्य जीवन की शुरुआत की।