Monday, December 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टीम इंडिया की हार से बचने की एक ही उम्मीद, बाकी 2 दिन कैसा रहेगा ब्रिस्बेन का मौसम

टीम इंडिया की हार से बचने की एक ही उम्मीद, बाकी 2 दिन कैसा रहेगा ब्रिस्बेन का मौसम

ब्रिस्बेन में आने वाले दो दिन भी बारिश होने की पूरी संभावना है। यानी मैच होगा तो, लेकिन ये पूरा हो पाएगा, ऐसा अभी तक तो नहीं लगता। बारिश होना ही भारत के लिए फायदेमंद साबित होगा, क्योंकि इससे मैच ड्रॉ हो जाएगा।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Dec 16, 2024 13:24 IST, Updated : Dec 16, 2024 13:24 IST
Brisbane weather- India TV Hindi
Image Source : GETTY बाकी 2 दिन कैसा रहेगा ब्रिस्बेन का मौसम

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में अब तीन दिन हो चुके हैं। लेकिन मैच नहीं हो पा रहा है। आज यानी तीसरे दिन भी कुछ ही घंटे का खेल हुआ। खिलाड़ियों को बार बार मैदान पर आना पड़ा और इसके बाद बाहर जाना पड़ा। इस बीच जब लगा कि आज मैच नहीं हो पाएगा तो अंपायर ने स्टंप्स का ऐलान कर दिया। अभी दो दिन और मैच में बाकी हैं। ऐसे में आपके लिए ये जानना जरूरी हो जाता है ​कि इन दो दिन मौसम का पूर्वानुमान क्या है। यानी ब्रिस्बेन का मौसम कैसा रह सकता है। 

सोमवार को ब्रिस्बेन में जमकर हुई बारिश 

ब्रिस्बेन में आज यानी सोमवार को 99 फीसदी बारिश की संभावना थी, जो सटीक साबित हुई। पूरे दिन केवल 33 ओवर का ही मैच हो पाया। बाकी बारिश बीच बीच में खलल डालती रही। अब बात मंगलवार की यानी मैच के चौथे दिन की करें तो उस दिन 100 फीसदी बारिश की संभावना है। यानी सोमवार से भी ज्यादा। यानी चौथे दिन पूरे ओवर का खेल हो पाएगा, ऐसा मान पाना संभव नहीं है। यानी कम हो या ज्यादा, लेकिन बारिश होगी ये पक्का सा लग रहा है। 

आखिरी दिन भी बारिश हो सकती है

इसके बाद अब पांचवें यानी आखिरी दिन की बात की जाए तो इस दिन बारिश की संभावना कम है, लेकिन इतनी भी कम नहीं कि मैच पूरे दिन को पाए। एक्यूवैदर की रिपोर्ट बताती है कि बुधवार को 89 फीसदी बारिश हो सकती है। यानी इस दिन मैच काफी हो सकता है, लेकिन पूरे दिन शायद इस दिन भी ना हो पाए। वैसे अगर देखा जाए तो ये बारिश भारतीय टीम के लिए अच्छी है। टीम इंडिया मुकाबले में अभी काफी पीछे है और अगर बारिश होती रही और मैच नहीं हो पाया तो इसे ड्रॉ घोषित कर दिया जाएगा। इससे भारत को फायदा तो नहीं होगा, लेकिन ज्यादा नुकसान भी नहीं होगा। 

टीम इंडिया के लिए बारिश होना फायदे का सौदा 

अगर मैच होता है तो यहां से टीम इंडिया का जीत पाना करीब करीब असंभव सा नजर आता है। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने 445 रन अपनी पहली पारी में बना दिए हैं और टीम इंडिया केवल 51 रन पर ही अपने चार अहम विकेट गवां चुकी है। ऑस्ट्रेलिया की टीम जरूर सोच रही होगी कि ये मैच हो जाए, क्योंकि उन्हें जीत काफी करीब दिख रही है। अब टीम इंडिया की कोशिश यही होनी चाहिए कि जितना भी मैच हो, उसमें मुकाबले को ड्रॉ कराने की ओर देखा जाए, क्योंकि अगर टीम इंडिया ये मैच हारी तो उसके सामने बहुत मुश्किलें खड़ी हो जाएंगी। 

यह भी पढ़ें 

ऋषभ पंत के साथ पहली बार घटी से घटना, बैक टू बैक पारियों में देखना पड़ा ये दिन

शाकिब अल हसन की मुश्किलें बढ़ीं, अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने ले लिया बड़ा फैसला

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement