Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. क्रिकेट मैदान पर हुआ बड़ा हादसा, विकेटकीपर के आंख के पास लगी गेंद, छोड़ना पड़ा मैदान

क्रिकेट मैदान पर हुआ बड़ा हादसा, विकेटकीपर के आंख के पास लगी गेंद, छोड़ना पड़ा मैदान

ऑस्ट्रेलिया में चल रहे महिला बिग बैश लीग के 10वें सीजन में एडिलेड स्ट्राइकर्स की विकेटकीपर ब्रिजेट पैटरसन विकेटकीपिंग के दौरान आंख के पास गेंद लगने की वजह से बुरी तरह घायल हो गईं। इसके बाद उन्हें मैदान छोड़कर वापस जाना पड़ा।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Oct 30, 2024 7:15 IST, Updated : Oct 30, 2024 7:15 IST
Bridget Patterson
Image Source : WBBL/X/SCREENGRAB महिला बिग बैश लीग 2024-25 में एडिलेड स्ट्राइकर्स टीम की विकेटकीपर ब्रिजेट पैटरसन आंख के पास गेंद लगने से हुईं बुरी तरह घायल।

ऑस्ट्रेलिया में महिलाओं की फ्रेंचाइजी आधारित टी20 लीग महिला बिग बैश लीग के 10वें सीजन का आगाज 27 अक्टूबर से हो गया था, जिसमें अब तक 5 मुकाबले खेले जा चुके हैं। 29 अक्टूबर को सिडनी के मैदान पर खेले गए एडिलेड स्ट्राइकर्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच मुकाबले में एडिलेड टीम की विकेटकीपर ब्रिजेट पैटरसन विकेट के पीछे एक गेंद पकड़ने के प्रयास में घायल हो गईं जिसके बाद उन्हें तुरंत मैदान छोड़कर वापस जाना पड़ा। पैटरसन तेज गेंदबाज डार्सी ब्राउन की गेंद को पकड़ने के दौरान अपनी आंख को चोटिल कर बैठी, वहीं मैदान पर मौजूद बाकी के खिलाड़ी भी उन्हें देखकर काफी डर जरूर गए थे, क्योंकि गेंद जब पैटरसन की आंख के पास कर लगी तो उसके बाद वह बिल्कुल भी सहज महसूस नहीं कर रही थी।

स्लोअर गेंद को पकड़ने में हुईं घायल

एडिलेड स्ट्राइकर्स की तरफ से इस मैच में सिडनी सिक्सर्स की गेंदबाजी के दौरान पारी का 5वां ओवर डार्सी ब्राउन कर रही थी, जिसमें उन्होंने अपने इस ओवर की 5वीं गेंद ऑफ स्टंप के बाहर की तरफ फेंकी जिसमें बल्लेबाज इसे हिट करने में असफल रहीं। गेंद ब्रिजेट पैटरसन के पास एक बाउंस के साथ पहुंची जिसे समझने में असफल रहीं और गेंद से बाउंस होकर उनकी सीधे आंख के पास जाकर लगी। इसके बाद वह काफी दर्द में देखीं गई जिसके बाद वह मैदान पर ही लेट गईं। फीजियो और एक अन्य सपोर्ट स्टाफ के मैदान पर आने के बाद ब्रिजेट को बाहर लेकर जाया गया। इसके बाकी के मैच में एली जोनास्टन ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी को संभाला।

बल्लेबाजी में पैटरसन के बल्ले से देखने को मिली शानदार पारी

इस मैच को लेकर बात की जाए तो एडिलेड स्ट्राइकर्स को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला था, जिसमें उन्होंने 20 ओवर्स में 171 रनों का स्कोर बनाया था। ब्रिजेट पैटरसन ने बल्लेबाजी के दौरान 32 गेंदों में 44 रनों की बेहतरीन पारी खेली जिसमें उनके बल्ले से 6 चौके और एक छक्का देखने को मिला। वहीं सिडनी सिक्सर्स की टीम टारगेट का पीछा करते हुए 20 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 160 रन ही बनाने में कामयाब हो सकी।

ये भी पढ़ें

27 साल बाद घर में खेलेगी बॉक्सिंग डे टेस्ट, इस टीम से होगा मुकाबला, पूरा शेड्यूल जान लीजिए

RCB के बल्लेबाज ने मचाया कोहराम, IPL रिटेंशन से पहले जड़ दिया महज 68 गेंदों में शतक

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement