Highlights
- शानदार फॉर्म में चल रहे हैं युजवेंद्र चहल
- चहल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में चटकाए 4 विकेट
- पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ने माना चहल का लोहा
Brad Hogg on Yuzvendra Chahal: युजवेंद्र चहल ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे में लॉर्ड्स की पिच पर चार विकेट चटकाए। हालांकि भारतीय टीम ये मैच हार गई लेकिन चहल के प्रदर्शन की तारीफ सबने की। वे 2022 में लगातार विकेट चटका रहे हैं। इससे पहले हुई टी20 सीरीज के दो मुकाबलों में भी उन्होंने चार विकेट अपने नाम किए थे। आईपीएल 2022 में उन्होंने 17 मैचों में सर्वाधिक 27 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम किया था। महज कुछ महीने पहले तक बेअसर नजर आने वाले चहल एकबार फिर से बल्लेबाजों को डराने लगे हैं।
हॉग ने बताया चहल की सफलता का राज
आस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग को लगता है कि दो साल पहले तक बल्लेबाज चहल की गेंदबाजी का अंदाजा लगाने लगे थे लेकिन इस गेंदबाज ने जिस तरह से अपने स्किल को बेहतर बनाया है, उसका क्रेडिट उन्हें देना चाहिए। ये वही गेंदबाज हैं जिन्हें पिछले साल नवंबर में संयुक्त अरब अमीरात में हुए टी20 वर्ल्ड कप के दौरान टीम से बाहर कर दिया गया था। इसके बाद से उन्होंने लिमिटेड ओवर के दोनों फॉर्मेट20 मैच खेले हैं और 26 विकेट अपने नाम किए हैं।
टी20 वर्ल्ड कप में चहल होंगे भारत के ट्रंप कार्ड
हॉग की मानें तो चहल इसी साल अक्टूबर – नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय अभियान में अहम भूमिका अदा करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘पिछले दो साल या दो साल के अंदर उनका विकास देखकर लग रहा है कि आस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में उनका प्रदर्शन बेहतर रहेगा।’’ दरअसल पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर चहल की एक अन्य खूबी से खासे प्रभावित हैं। उन्होंने भारतीय स्पिनर की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘उसने (चहल) बतौर खिलाड़ी काफी सुधार किया है, यही कारण है कि भारत टी20 वर्ल्ड कप को जीतने के प्रबल दावेदारों में शामिल है।’’
हॉग ने चहल को लेकर अपनी सोच को जाहिर करते हुए कहा, ‘‘मुझे लगता है कि टी20 क्रिकेट में लेग-स्पिन सबसे ज्यादा इंपैक्ट पैदा करने वाला ऑप्शन है, खासकर बीच के ओवरों में। और मुझे चहल के बारे में जो चीज पसंद है कि वह हमेशा अपने बेस्ट के साथ तैयार रहता है।’’