Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs AUS: बॉक्सिंग-डे टेस्ट जानें कब-कहां और कैसे मैच की देखें Live स्ट्रीमिंग, मैच के तीनों सेशन का रहेगा ये समय

IND vs AUS: बॉक्सिंग-डे टेस्ट जानें कब-कहां और कैसे मैच की देखें Live स्ट्रीमिंग, मैच के तीनों सेशन का रहेगा ये समय

IND vs AUS: बॉक्सिंग-डे यानी 26 दिसंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा मुकाबला खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजे से हो जाएगी। WTC के फाइनल में पहुंचने की रेस में बने रहने के लिए दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला काफी अहम है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Dec 25, 2024 14:22 IST, Updated : Dec 25, 2024 14:22 IST
IND vs AUS Boxing Test Match Live Streming Match
Image Source : GETTY बॉक्सिंग डे टेस्ट: कब-कहां और कैसे देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग।

IND vs AUS Boxing Day Test live Streming: बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच यानी साल के आखिरी महीने के आखिरी सप्ताह में क्रिसमस के अगले दिन से शुरू होने वाला मुकाबला। भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जिसमें उसे मेलबर्न के मैदान पर 26 दिसंबर से मेजबान टीम के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा मुकाबला खेलना है। इस सीरीज के पहले तीन मुकाबलों को लेकर बात की जाए तो पर्थ में खेले गए पहले मैच को टीम इंडिया ने 295 रनों से एकतरफा अपने नाम करने के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की थी, लेकिन एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार वापसी करने के साथ 10 विकेट से उसे अपने नाम किया था। गाबा में हुआ तीसरा पिछला टेस्ट ड्रॉ रहा था, जिससे ये सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है ऐसे बाकी बचे 2 मुकाबले दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम रहने वाले हैं। हम आपको इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और तीनों सेशन के समय के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आप भारत में कब-कहां और कैसे ये मुकाबला देख सकते हैं।

सुबह 5 बजे से शुरू हो जाएगा मैच, तीनों सेशन का रहेगा ये समय

मेलबर्न में खेले जाने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजे हो जाएगी। ऐसे में टॉस सुबह 4:30 पर होगा तो वहीं पहले सेशन का खेल सुबह 7 बजे तक चलेगा, इसके बाद लंच के बाद दुबारा खेल सुबह 7:40 पर शुरू होगा और वह 9:40 तक चलेगा, जिसके बाद चाय हो जाएगी और दिन के आखिरी सेशन का खेल सुबह 10 बजे से शुरू होकर दोपहर 12 बजे तक चलेगा।

कब-कहां और कैसे देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस सीरीज का देश में सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जा रहा है, जिसमें फैंस टीवी पर इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स के चैनल एक और तीन पर देख सकते हैं। वहीं मुकाबले की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर होगी जिसे फैंस अपने मोबाइल और स्मार्ट टीवी पर लॉगिन कर देख सकते हैं।

टीम इंडिया ने मेलबर्न में जीते हैं पिछले 2 मुकाबले

भारतीय टीम ने मेलबर्न के मैदान पर पिछले 2 बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम को मात देने में कामयाबी हासिल की है। इस मैदान पर अब तक भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 14 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 4 में उन्हें जीत हासिल हुई है तो वहीं 8 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है, इसके अलावा 2 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं।

ये भी पढ़ें

भारत और पाकिस्तान एक ही दिन खेलेंगे टेस्ट मैच, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में होगा तगड़ा असर

मनु भाकर के पिता का छलका दर्द, कहा - मुझे अपनी बेटी को शूटिंग में डालने का पछतावा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement