IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को शुरू होने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं। चार टेस्ट मैचों की इस सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम एक दूसरे के सामने होंगी। इस सीरीज में जीत हासिल कर भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का टिकट कटाना चाहेगी। लेकिन इस टेस्ट के पहले दो मैचों में टीम इंडिया का एक घातक खिलाड़ी नहीं खेल रहा है। इस खिलाड़ी की कमी कप्तान रोहित शर्मा को नागपुर टेस्ट में भी खलेगी।
टीम इंडिया को खलेगी अपने सबसे बड़े मैच विनर की कमी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों में टीम इंडिया के सबसे तगड़े गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नहीं खेल पाएंगे। बुमराह अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं और इसी के चलते वो इस सीरीज के पहले दो मुकाबलों में मौजूद नहीं होंगे। ऑस्ट्रेलिया जैसी तगड़ी टीम के सामने बुमराह का टीम में ना होना बड़ी टेंशन की बात है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस खिलाड़ी का रिकॉर्ड भी कमाल का है। बुमराह ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अबतक 7 मैचों की 14 पारियों में 32 विकेट झटके। बुमराह की मौजूदगी से टीम इंडिया एक अलग रंग में नजर आती है।
शानदार रहा है टेस्ट करियर
बुमराह हर एक फॉर्मेट में दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक रहे हैं। टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो बुमराह ने 30 मुकाबलों में 128 विकेट झटके हैं। ऐसे में बुमराह का पहले दो टेस्ट मैचों में ना होना टीम इंडिया के लिए मुश्किल भी खड़ा कर सकता है। हालांकि इस तेज गेंदबाज की गैरमौजूदगी में मोहम्मद सिराज तेज गेंदबाजी लाइन अप की अगुआई करते हुए नजर आएंगे। वहीं उनको उमेश यादव और जयदेव उनादकट के रूप में अच्छा सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।
ऑस्ट्रेलिया के भी दो तेज गेंदबाज रहेंगे बाहर
बता दें कि खिलाड़ियों की चोट से सिर्फ टीम इंडिया ही परेशान नहीं है, बल्कि ऑस्ट्रेलिया के भी कई स्टार खिलाड़ी पहला टेस्ट नहीं खेल पाएंगे। ऑस्ट्रेलिया के दोनों स्टार गेंदबाज मिचेल स्टार्क और जोस हेजलवुड इस सीरीज के पहले टेस्ट से बाहर रहेंगे। वहीं कैमरन ग्रीन भी अपनी चोट के चलते पहले मुकाबले में गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे।