Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इन तीन भारतीय खिलाड़ियों से थर-थर कांपेगा ऑस्ट्रलिया, अपने दम पर जिताएंगे टीम इंडिया को सीरीज

इन तीन भारतीय खिलाड़ियों से थर-थर कांपेगा ऑस्ट्रलिया, अपने दम पर जिताएंगे टीम इंडिया को सीरीज

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत के कुछ खिलाड़ियों पर सभी की नजरें रहेंगी। ये खिलाड़ी टीम इंडिया को अपने दम पर सीरीज जिता सकते हैं।

Written By: India TV Sports Desk
Published on: February 05, 2023 12:05 IST
Border Gavaskar Trophy- India TV Hindi
Image Source : GETTY Border Gavaskar Trophy

IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में भिड़ने वाली है। इस सीरीज में जीत हासिल कर टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का टिकट कटाना चाहेगी। मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया और भारत के पास दुनिया के कई बेहतरीन क्रिकेटर्स हैं। इस सीरीज में इन खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिलेगा। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके ऊपर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में नजर रहने वाली है। 

1. विराट कोहली:

विराट कोहली, भारतीय क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। हाल के सालों में उतार-चढ़ाव वाले फॉर्म से गुजर रहे विराट ने अब खेल के दोनों फॉर्मेट में तो वापसी कर ली है। यह देखना अच्छा होगा कि जब वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे तो उनका बल्ला क्या करता है।  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली के नाम कमाल का रिकॉर्ड है। उन्होंने 20 मैचों में 48.05 की औसत से 1682 रन बनाए हैं, जिसमें 7 शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं।

2. रवींद्र जडेजा:

घुटने की चोट के कारण अगस्त 2022 से बाहर रहने के बाद रवींद्र जडेजा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी सीरीज में मजबूत वापसी करना चाहेंगे। अपनी गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी से जडेजा टीम के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक हैं। वहीं वो टीम के उन खिलाड़ियों में से हैं जो फील्डिंग के दम पर भी मैच को पलटने के लिए जाने जाते हैं। इस तेजतर्रार ऑलराउंडर को ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे से पहले अपनी मैच फिटनेस का परीक्षण करने के लिए सौराष्ट्र टीम में शामिल किया गया था, जहां उन्होंने तमिलनाडु के खिलाफ 53 रन देकर 7 विकेट लिए थे। जडेजा के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक प्रभावशाली टेस्ट रिकॉर्ड है, जिसमें उन्होंने 12 मैचों में 18.85 पर 63 विकेट लिए हैं, जिसमें तीन बार पांच विकेट लेने का कारनामा भी शामिल है। वह 2017 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी थे और 25 विकेट लेने और चार मैचों में दो अर्धशतक बनाने के बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था। स्पिन गेंदबाजों के अनुकूल भारतीय पिचों पर जडेजा घातक साबित हो सकते हैं।

शुभमन गिल:

शुभमन गिल सीमित ओवरों की सीरीज में अपने शानदार फॉर्म को देखते हुए इस साल की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत के लिए लाभ दायक साबित हो सकते हैं। उन्होंने दिसंबर में बांग्लादेश में मैच में पहला टेस्ट शतक लगाया और जनवरी में अपना पहला वनडे दोहरा शतक भी बनाया। पिछले साल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में इस युवा खिलाड़ी ने तीन मैचों में 51.80 की औसत से 259 रन बनाए, जिसमें गाबा में 91 का उच्चतम स्कोर था। गिल के मौजूदा फॉर्म ने दिखाया कि 23 वर्षीय शक्तिशाली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ा स्कोर करने के लिए पर्याप्त आत्मविश्वास है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement