IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच गुरुवार से नागपुर में खेला जाएगा। WTC के फाइनल के मध्यनजर यह सीरीज दोनों टीमों के अहम है। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए यह सीरीज और भी अहम है क्योंकि पिछले तीन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से उन्हें हार का सामना करना पड़ रहा है। इसमें से दो सीरीज उन्होंने तो अपने घर पर गंवाई है। पिछले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में गाबा मिली हार ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आज भी नहीं भूल सके हैं। वहीं भारत में उन्होंने 18 सालों से एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर ने इस सीरीज को लेकर बड़ा बयान दे दिया है।
क्या बोले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी
स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर समेत ऑस्ट्रेलिया के टॉप खिलाड़ियों का मानना है कि भारत में टेस्ट सीरीज में जीत एशेज जीतने से बड़ी उपलब्धि है। क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने भारत दौरे की चुनौतियों के बारे में बात की। इस वीडियो में स्मिथ ने कहा ‘‘सीरीज की बात छोड़िए, भारत में टेस्ट जीतना भी चुनौतीपूर्ण है। हम अगर ऐसा करने में सफल रहे तो यह काफी बड़ी बात होगी। मुझे लगता है कि अगर आप भारत में टेस्ट सीरीज जीतते हैं तो यह एशेज जीत से बड़ी सफलता है।’’
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने कहा कि वह दुनिया के बेस्ट स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ खेलने के लिए काफी ज्यादा उत्सुक हैं। उन्होंने कहा, ‘‘पिछली एशेज का हिस्सा बनना शानदार था लेकिन भारत जाना और भारत को भारत में हराना हमारे लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे कठिन चुनौती है। मैं दौरे के लिए उत्सुक हूं, यह हमेशा एक कठिन परीक्षा होती है। इस दौरे पर मैं दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों के खिलाफ खुद को परखने के लिए तैयार हूं।’’
तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने कहा, ‘‘ काफी समय हो गया जब ऑस्ट्रेलिया ने भारत में टेस्ट सीरीज अपने नाम की हो। वर्ल्ड क्रिकेट में यह हर किसी का लक्ष्य भारत में कोशिश करना और जीतना होता है।’’ मिचेल स्टार्क ने भी कहा कि ‘‘भारत में सीरीज जीतना किसी भी टीम के लिए सिर पर ताज के समान है। अगर हम भारत दौरे और इंग्लैंड दौरे पर एशेज में जीत दर्ज करते हैं तो यह शानदार उपलब्धि होगी।
क्या बोले कप्तान
कमिंस ने कहा, ‘‘ भारत में श्रृंखला जीतना इंग्लैंड में एशेज जीतने की तरह है। मैं हालांकि इसे एशेज से बड़ी उपलब्धि मानूंगा। अगर हम यहां जीतते हैं तो यह करियर की बड़ी उपलब्धि होगी।’’