Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पाकिस्तान क्रिकेट को लगा बड़ा झटका, टीम के मालिक ने किया सुसाइड

पाकिस्तान क्रिकेट को लगा बड़ा झटका, टीम के मालिक ने किया सुसाइड

पाकिस्तान क्रिकेट में शोक की लहर है। पीएसएल की एक टीम के मालिक में अपने घर का सुसाइड कर अपनी जान ले ली है।

Written By: Rishikesh Singh
Updated on: July 07, 2023 6:57 IST
Pakistan Cricket Team- India TV Hindi
Image Source : GETTY पाकिस्तान क्रिकेटर और पीएसएल की ट्रॉफी

पाकिस्तान क्रिकेट को गुरुवार, 6 जुलाई तब एक बड़ा झटका लगा जब वहां की पुलिस ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि पीएसएल की एक टीम के मालिक ने अपने आवास पर आत्महत्या कर ली है। आपको बता दे कि पीएसएल की टीम मुल्तान सुल्तांस के मालिक आलमगीर तरीन ने 63 साल की उम्र में सुसाइड कर लिया। तरीन लाहौर में अपने घर पर मृत पाए गए। इस बात की जानकारी फ्रैंचाइज़ी ने ट्विटर पर एक बयान के साथ दी है। इस खबर के सामने आते ही फैंस और क्रिकेट प्रेमियों में शोक की लहर है।

खेलों से था प्यार

मुल्तान फ्रेंचाइजी ने लिखा कि यह बेहद दुख के साथ है कि हम अपने प्रिय टीम के मालिक आलमगीर खान तरीन के निधन की खबर साझा कर रहे हैं। हमारे विचार और प्रार्थनाएं तरीन के परिवार के साथ हैं। हम आप सभी से उनके परिवार की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करते हैं। उनकी आत्मा को शाश्वत शांति मिले। मुल्तान सुल्तांस की वेबसाइट पर मिली जानकारी के अनुसार तरीन एक खेल प्रेमी इंसान थे, जो खिलाड़ियों और महिलाओं के लिए एक ठोस मंच बनाना चाहते थे। जहां पर वे अपने कौशल को और भी विकसित कर सके। वह उस दिशा में काफी काम करना चाहते थे।

जानें कौन थे आलमगीर तरीन

तरीन ने 2018 में अपने भतीजे अली खान तरीन के साथ फ्रेंचाइजी खरीदी थी। तरीन परिवार दक्षिण पंजाब क्षेत्र से है, जिसकी राजधानी मुल्तान है। तरीन के भतीजे अली खान प्रभावशाली पाकिस्तानी व्यवसायी और राजनीतिज्ञ जहांगीर तरीन के बेटे हैं। तारेन पाकिस्तान में एक बड़े जल शोधन संयंत्र का संचालन करते थे और दक्षिण पंजाब क्षेत्र में एक प्रभावशाली व्यक्ति रहे हैं। आलमगीर तरीन, जिन्होंने अमेरिका में पढ़ाई की थी, अमेरिकी खेल फ्रेंचाइजी और उनके संचालन से अत्यधिक प्रभावित थे और उन्होंने इसे मुल्तान में लाने की कोशिश की। 2021 में मुल्तान सुल्तांस द्वारा पीएसएल खिताब जीतने के बाद, उन्होंने अली खान के शेयर खरीदे और फ्रेंचाइजी के एकमात्र मालिक बन गए।

सुल्तांस शायद टूर्नामेंट में सबसे लगातार टीम रही है, जिसने पिछले तीन सीजन में से प्रत्येक में फाइनल खेला है और 2021 सीजन जीता है। कप्तान के रूप में मोहम्मद रिजवान के अलावा, सुल्तांस ने टूर्नामेंट में टिम डेविड, कीरोन पोलार्ड और डेविड मिलर जैसे कुछ सर्वश्रेष्ठ विदेशी खिलाड़ियों को भी अपने साथ शामिल कर रखा है, जो युवाओं के उत्साह को बढ़ाते हैं। शानावाज दहानी और इहसानुल्लाह इस टीम की गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई कर रहे हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement