Monday, December 09, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भुवनेश्वर कुमार ने हैट्रिक लेकर मचा दिया तहलका, आईपीएल 2025 के लिए इस टीम ने पैसा पानी की तरह बहाया

भुवनेश्वर कुमार ने हैट्रिक लेकर मचा दिया तहलका, आईपीएल 2025 के लिए इस टीम ने पैसा पानी की तरह बहाया

भुवनेश्वर कुमार ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की ओर से खेलते हुए झारखंड के खिलाफ है​ट्रिक ले ली है। वे टीम की कमान भी संभाल रहे हैं।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Dec 05, 2024 15:00 IST, Updated : Dec 05, 2024 15:00 IST
buvnewshwar kumar- India TV Hindi
Image Source : GETTY भुवनेश्वर कुमार ने हैट्रिक लेकर मचा दिया तहलका

भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे भुवनेश्वर कुमार ने कमाल ही कर दिया। उन्हें अभी कुछ ही दिन पहले आईपीएल नीलामी के दौरान मोटी कीमत पर खरीदा गया था, वहीं अब उन्होंने हैट्रिक लेकर तहलका सा मचा दिया है। भुवनेश्वर कुमार के लिए ये उपलब्धि इसलिए और भी खास हो जाती है, क्योंकि वे भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। टी20 क्रिकेट में ये भुवी की पहली हैट्रिक है। इस हैट्रिक से एक बार फिर से भुवनेश्वर कुमार ने टीम इंडिया में वापसी की दावेदारी पेश कर दी है, लेकिन ये काम काफी मुश्किल है। 

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में झारखंड के खिलाफ ली हैट्रिक

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भुवनेश्वर कुमार ने उत्तर प्रदेश की ओर से खेलते हुए झारखंड के खिलाफ हैट्रिक लेने का काम किया है। ये कारनाना भुवनेश्वर कुमार ने 17वें ओवर में किया। बड़ी बात ये भी रही कि इस ओवर की पहली तीन बॉल पर बैक टू बैक भुवनेश्वर कुमार ने विकेट लिए और कोई रन भी नहीं दिया। भुवनेश्वर कुमार जब मैच के 17वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए तब तक झारखंड की टीम 116 रन बना चुकी थी। ओवर की पहली ही बॉल पर उन्होंने रॉबिन मिन्ज को आउट किया, जो  11 रन बना चुके थे। इसी ओवर की दूसरी बॉल पर उन्होंने बालकृष्ण को बिना खाता खोले ही चलता कर दिया। इसके बाद तीसरी बॉल पर उन्होंने विवेकानंद तिवारी को आउट कर दिया। वे भी अपना खाता नहीं खेल पाए थे। 

यूपी की ओर से रिंकू सिंह ने खेली शानदार पारी 

मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए उत्तर प्रदेश की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 160 रन बनाए थे। टीम की ओर से कोई अर्धशतक तो नहीं आया, लेकिन रिंकू सिंह ने जरूर 28 बॉल पर 45 रनों की पारी खेली। इसके बाद जब लक्ष्य का पीछा करने के लिए झारखंड की टीम उतरी तो पूरी टीम केवल 150 रन ही बना सकी और आउट हो गई। इस तरह से उत्तर प्रदेश ने ये मुकाबला 10 रन से जीत लिया। एक वक्त झारखंड की टीम जीत की ओर बढ़ती हुई दिख रही थी, लेकिन भुवनेश्वर कुमार की शानदार गेंदबाजी के बाद झारखंड की गाड़ी डिरेल हो गई। 

आरसीबी ने 10 करोड़ से ज्यादा की कीमत पर खरीदा

करीब 10 साल तक आईपीएल में एसआरएच यानी सनराइसर्ज हैदराबाद के लिए खेलने वाले भुवनेश्वर कुमार की टीम इस बार बदल गई है। पिछले साल तक उन्हें एसआरएच की ओर से 4.20 करोड़ रुपये मिल रहे थे। लेकिन इस बार उनकी सैलरी में कई गुना इजाफा हुआ है। दो करोड़ रुपये के बेस प्राइज पर जब उनका नाम पुकारा गया तो एमआई यानी मुंबई इंडियंस ने उन पर दांव खेला। इसके बाद एलएसजी और एमआई के बीच काफी देर तक खींचातानी चलती रही। धीरे धीरे उनकी कीमत 10 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई। इसके बाद अचानक से नीलामी के मैदान में कूदी आरसीबी ने 10.75 करोड़ रुपये लेकर उन्हें अपने पाले में कर लिया। 

यह भी पढ़ें 

IND vs AUS: रोहित शर्मा का मैच से एक दिन पहले बड़ा ऐलान, क्या टूट जाएगी यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की जोड़ी?

अभिषेक शर्मा की सुनामी में ध्वस्त हुआ ऋषभ पंत का कीर्तिमान, उर्विल पटेल बाल- बाल बचे

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement