Highlights
- भुवनेश्वर कुमार ने पूरी सीरीज में 6.07 की इकॉनमी से झटके 6 विकेट
- T20I में भारत के लिए दो बार मैन ऑफ द सीरीज बनने वाले पहले तेज गेंदबाज बने भुवी
- विराट कोहली ने सबसे ज्यादा बार जीता है टी20 इंटरनेशनल में MOS का पुरस्कार
भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ समाप्त हुई पांच मैचों की टी20 सीरीज (IND vs SA T20 Series) में शानदार प्रदर्शन किया। इस सीरीज में पहले मैच के बाद उनकी इकॉनमी लगातार शानदार रही। साथ ही उनकी स्विंग के साथ पॉवरप्ले में विकेट निकालने की कला भी इस सीरीज में वापस लौटी। यही कारण रहा कि उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया। उन्होंने दिल्ली में खेले गए पहले मैच में जहां 4 ओवर में 1 विकेट लेकर 43 रन दिए थे। वहीं उसके बाद तीन मैचों में 10 ओवर उन्होंने फेंके और सिर्फ 42 रन देकर 5 विकेट भी लिए।
इस श्रंखला में भुवनेश्वर कुमार ने कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया। इस मैच को देखकर उनका बेंगलुरु का डेब्यू मैच याद आ गया था जब उन्होंने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को अपनी स्विंग से छकाया था। ऐसा ही कटक में दिखा भुवी ने मेहमान टीम के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया और 4 ओवर में 13 रन देकर चार विकेट लिए। इस मैच में उन्होंने अपने हर ओवर में विकेट निकाला था। हालांकि कम स्कोर के कारण भारत यह मैच जीत नहीं पाया था।
मैन ऑफ द सीरीज बनते ही भुवी ने रचा इतिहास
भुवनेश्वर कुमार को इस सीरीज में शानदार किफायती गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला। टी20 करियर में यह उनका दूसरा प्लेयर ऑफ द सीरीज पुरस्कार थी। इससे पहले उन्होंने यह पुरस्कार साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही साउथ अफ्रीका में 2018 में जीता था। भुवनेश्वर अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक से ज्यादा बार मैन ऑफ द सीरीज का खिताब जीतने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। साथ ही वह भारत के लिए टी20 सीरीज में सर्वाधिक बार यह पुरस्कार जीतने वाले संयुक्त रूप से दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
भारत के लिए किसने जीते कितने मैन ऑफ द सीरीज पुरस्कार (T20I)
- विराट कोहली- 7
- रोहित शर्मा- 2
- युजवेंद्र चहल- 2
- भुवनेश्वर कुमार- 2
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भुवी तैयार!
भुवनेश्वर कुमार ने इस प्रदर्शन के साथ इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए अपनी दावेदारी को मजबूत कर दिया है। उन्होंने इस सीरीज में कुल 14 ओवर डाले और 85 रन 6.07 की इकॉनमी से दिए। इस दौरान 6 विकेट भी उन्होंने झटके और 13 रन देकर चार विकेट उनका बेस्ट रहा। खास बात यह रही कि दिल्ली में महंगे साबित होने के बाद भुवी ने अगले तीन मैचों में कमाल कर दिया। दिल्ली में भुवी ने 4 ओवर में 43 रन दिए थे और एक विकेट लिया था। अगले तीन मैचों में 10 ओवर डालकर भुवी ने सिर्फ 42 रन दिए और 5 विकेट लिए।