Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भुवनेश्वर कुमार ने IPL में बना दिया खास रिकॉर्ड, ब्रावो-बोल्ट से आगे निकल बल्लेबाजों के लिए बने काल

भुवनेश्वर कुमार ने IPL में बना दिया खास रिकॉर्ड, ब्रावो-बोल्ट से आगे निकल बल्लेबाजों के लिए बने काल

भुवनेश्वर कुमार ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है और पहले ओवर में विकेट हासिल करते ही बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

Written By: Govind Singh
Published : Apr 24, 2023 20:53 IST, Updated : Apr 24, 2023 21:01 IST
bhuvneshwar Kumar
Image Source : IPLT20.COM भुवनेश्वर कुमार और ड्वेन ब्रावो

Bhuvneshwar Kumar: IPL 2023 में इस समय दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में भुवनेश्वर कुमार ने अपने पहले ओवर में ही विकेट हासिल कर लिया और इसी के साथ उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। आइए जानते हैं, इसके बारे में। 

भुवनेश्वर कुमार ने किया कमाल 

भुवनेश्वर कुमार ने अपने पहले ओवर में ही फिल सॉल्ट को आउट किया। सॉल्ट जीरो रन बनाकर आउट हुए। इसी के साथ भुवनेश्वर आईपीएल में बल्लेबाजों को सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट करने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने आईपीएल में बल्लेबाजों को 25 बार जीरो पर आउट किया है। पहले नंबर पर लासिथ मलिंगा मौजूद हैं। उन्होंने आईपीएल में 36 बार बल्लेबाजों को जीरो पर आउट किया है। 

IPL में बल्लेबाजों को सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट करने वाले गेंदबाज: 

लासिथ मलिंगा- 36 बार

भुवनेश्वर कुमार-25 बार 
ड्वेन ब्रावो- 24 बार 
उमेश यादव- 22 बार 
ट्रेंट बोल्ट-22 बार 

बेहतरीन गेंदबाजी में माहिर 

भुवनेश्वर कुमार साल 2011 से ही आईपीएल में खेल रहे हैं। वह आईपीएल में पुणे वॉरियर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेल चुके हैं। वह पारी की शुरुआत में बेहतरीन गेंदबाजी करते हैं और काफी किफायती साबित होते हैं। वह स्विंग के महारथी माने जाते हैं। उन्होंने अभी तक आईपीएल के 153 मैचों में 159 विकेट चटकाए हैं। 19 रन देकर 5 विकेट झटकना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement