BGT 2024-25 खेली जा रही है। इस सीरीज का पांचवां मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है। जहां टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। उनके इस फैसले के बाद टीम इंडिया ने पहली पारी में 185 रन बनाए। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम बल्लेबाजी करने के लिए उतरी। जहां उनकी टीम सिर्फ 181 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम इंडिया को पहली पारी के बाद 4 रनों की लीड मिली। इस लीड के बाद भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल अपने साथी खिलाड़ी केएल राहुल के साथ ओपन करने के लिए पहुंचे। जहां जायसवाल ने 35 गेंदों पर 22 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी के दमपर एक खास लिस्ट में छठे स्थान पर फिनिश किया।
जायसवाल ने बनाया ये रिकॉर्ड
यशस्वी जायसवाल के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। इस सीरीज में जायसवाल ने अपनी सभी 10 पारियों में बल्लेबाजी कर रही है। जिसके बाद उन्होंने 391 रन बनाए हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय सलामी बल्लेबाजों की लिस्ट में अब जायसवाल छठे नंबर पर आ गए हैं। इस लिस्ट में वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, मुरली विजय और केएल राहुल ने उनसे आगे हैं। BGT के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय सलामी बल्लेबाजों में टॉप पर मुरली विजय का नाम है। उन्होंने साल 2014-15 की सीरीज में 482 रन बनाए थे।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय ओपनर
- 482 रन - मुरली विजय (2014/15)
- 464 रन - वीरेंद्र सहवाग (2003/04)
- 463 रन - गौतम गंभीर (2008/09)
- 430 रन - मुरली विजय (2012/13)
- 393 रन - केएल राहुल (2016/17)
- 391 रन - यशस्वी जायसवाल (2024/25)
पहले मुकाबले में जड़ा शानदार शतक
भारत के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 205 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया था। आपको बता दें कि वह जायसवाल का ऑस्ट्रेलिया में पहला टेस्ट मैच था। जायसवाल ने इस मुकाबले में 297 गेंदों का सामना किया था। जहां उन्होंने 161 रनों की पारी खेली थी। जायसवाल ने अपनी इस पारी के दौरान कुल 15 चौके और तीन छक्के भी जड़े थे। यह इस सीरीज में उनका सबसे बेस्ट प्रदर्शन था। उन्होंने इस सीरीज की 10 पारियों में 43.44 के औसत से रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें
जायसवाल ने वो कर दिखाया जो पहले कभी भी नहीं हुआ, भारतीय टेस्ट इतिहास में पहली बार बना महाकीर्तिमान
सिडनी में दिखा अनोखा नजारा, 70 साल के भीतर एक ही टेस्ट में सिर्फ दूसरी बार हुआ ऐसा करिश्मा