ICC World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 का महाकुंभ खत्म हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। फाइनल में भारतीय गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने खराब प्रदर्शन किया। वहीं फील्डिंग में भी टीम इंडिया कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। इसी वजह से भारत को हार का मुंह देखना पड़ा। अब वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए आईसीसी ने बेस्ट फील्डिंग टीमों का ऐलान कर दिया है।
नीदरलैंड्स से भी पीछे हुई भारतीय टीम
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए आईसीसी ने ऑस्ट्रेलिया को बेस्ट फील्डिंग टीम चुना है। ऑस्ट्रेलिया के फील्डिंग इम्पैक्ट रेटिंग अंक 383.58 हैं और टीम पहले स्थान पर काबिज है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टूर्नामेंट में 62 कैच पकड़े हैं और सिर्फ तीन ही छोड़े हैं। 340.59 अंकों के साथ साउथ अफ्रीका की टीम दूसरे नंबर पर है। तीसरे नंबर पर नीदरलैंड्स की टीम है। उसके 292.02 अंक हैं। 281.04 अंकों के साथ भारतीय टीम चौथे स्थान पर मौजूद है और वह नीदरलैंड्स से भी पीछे रह गई है।
इन नंबर पर है पाकिस्तानी टीम
पाकिस्तान क्रिकेट टीम 212 अंकों के साथ सातवें नंबर पर है। 8वें नंबर पर श्रीलंका और 9वें नंबर पर बांग्लादेश की टीम है। 123.12 अंकों के साथ अफगानिस्तानी टीम आखिरी पायदान पर है। अफगानिस्तान ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अच्छी फील्डिंग नहीं की थी।
ODI वर्ल्ड कप 2023 की बेस्ट फील्डिंग टीमों के रेटिंग अंक:
- ऑस्ट्रेलिया- 383.58 अंक
- साउथ अफ्रीका- 340.59 अंक
- नीदरलैंड्स- 292.02 अंक
- भारत-281.04 अंक
- इंग्लैंड- 255.43 अंक
- न्यूजीलैंड- 225.53 अंक
- पाकिस्तान- 212.61 अंक
- श्रीलंका- 184.83 अंक
- बांग्लादेश-174.98 अंक
- अफगानिस्तान-123.12 अंक
ऑस्ट्रेलिया ने जीता था फाइनल मुकाबला
भारत के खिलाफ फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो सही साबित हुआ। भारतीय टीम को रोहित शर्मा ने तूफानी शुरुआत दिलाई। पहले 10 ओवर्स में टीम इंडिया ने 80 रन बना लिए थे। लेकिन रोहित के आउट होने के बाद भारतीय बल्लेबाजी बिखर गई। विराट कोहली ने 54 रन, केएल राहुल ने 66 रन बनाए। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए 241 रनों का टारगेट दिया, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने मैथ्यू वेड के शतक की बदौलत हासिल कर लिया।
यह भी पढ़ें:
टीम इंडिया में मौजूद हैं ये 3 ओपनर्स, पहले T20 में किसे मौका देंगे कप्तान सूर्यकुमार यादव?
सूर्या के पास विराट का महारिकॉर्ड तोड़ने का मौका, ऑस्ट्रेलिया सीरीज में बस करना होगा ये काम