Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पाकिस्तान को हराने के बाद इस भारतीय खिलाड़ी को मिला खास मेडल, रवि शास्त्री ने किया विजेता का ऐलान

पाकिस्तान को हराने के बाद इस भारतीय खिलाड़ी को मिला खास मेडल, रवि शास्त्री ने किया विजेता का ऐलान

Best Fielder Award: T20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ने पाकिस्तानी टीम को 6 रनों से हरा दिया है। इस मैच में भारत के लिए गेंदबाजों ने बहुत ही दमदार प्रदर्शन किया और टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Jun 10, 2024 12:57 IST, Updated : Jun 10, 2024 12:59 IST
Ravi Shastri
Image Source : BCCI TWITTER Ravi Shastri

India vs Pakistan ICC T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ने पाकिस्तानी टीम को 6 रन से हरा दिया है। इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम सिर्फ 119 रन ही बना पाई। टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई। इससे लग रहा था कि पाकिस्तानी टीम आसानी से इस टारगेट को चेज कर लेगी। लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया और पाकिस्तान को 113 रनों पर ही रोक दिया। भारत के लिए गेंदबाजों ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया। 

इस खिलाड़ी को मिला अवॉर्ड

भारतीय ड्रेसिंग रूम में टी20 वर्ल्ड कप के हर मैच के बाद मुकाबले में बेस्ट फील्डिंग करने वाले एक प्लेयर को मेडल दिया जाता है। बीसीसीआई द्वारा जारी वीडियो में फील्डिंग कोच दिलीप पाकिस्तान के खिलाफ किए गए खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर बात रहे हैं। वह कहते हैं कि फील्डिंग में दबाव में सभी प्लेयर्स ने अच्छा प्रदर्शन किया है। हमने एक यूनिट के रूप में काम किया है। खिलाड़ियों में जो को-ऑर्डिनेशन है। वह हमें दूसरी टीमों से अलग बनाता है। 

रवि शास्त्री ने किया विजेता का ऐलान

इसके बाद फील्डिंग कोच दिलीप ने मेडल देने के लिए भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री को बुलाया। रवि शास्त्री ने कहा कि ये मेडल ऋषभ पंत को जाता है। जब मैंने ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बारे में सुना, तो मेरी आंखों में आंसू आ गए। फिर अस्पताल में मैंने उसे देखा तो उसकी हालत और खराब थी। फिट होकर भारत और पाकिस्तान जैसे बड़े मैच में प्रदर्शन करना अच्छा है। बल्लेबाजी में हर कोई जानता है कि आप क्या करने में माहिर हैं। आपके पास क्या एक्स फैक्टर है। मूवमेंट की रेंज और विकेटकीपिंग में आपने जिस शानदार तरीके से वापसी की है। इस बात का सबूत है कि आपने कितनी मेहनत की है। यह दुनिया भर के लाखों लोगों के लिए प्रेरणा है। बहुत बढ़िया। 

ऋषभ पंत ने बनाए 42 रन

ऋषभ पंत ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार फील्डिंग का नमूना पेश किया। उन्होंने मैच में फखर जमां, इमाद वसीम और शादाब खान के कैच पकड़े। इसके अलावा उन्होंने मैच में कमाल की बैटिंग की। उन्होंने मैच में 42 रन बनाए। उनकी वजह से ही भारतीय टीम 100 प्लस रनों के पार पहुंच पाई। पंत के अलावा कोई भी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया। 

यह भी पढ़ें

हो गया बड़ा ऐलान! T20 वर्ल्ड कप के बीच में ही टीम से जुड़ेगा ये खिलाड़ी, वेस्टइंडीज में खेलेगा मैच

भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा एक और मुकाबला, ICC से हरी झंडी का इंतजार 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement