वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारत में होने वाला है। चार साल में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए दुनियाभर की टीमें अपनी तैयारी में लगी हुई हैं। इसी बीच इंग्लैंड की टीम से एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि इंग्लैंड का मैनेजमेंट स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को वर्ल्ड कप के लिए वनडे रिटायरमेंट से वापस बुलाने की कोशिश में लगी हुई है।
रिटायमेंट से वापस आएंगे स्टोक्स
इंग्लैंड के कोच मैथ्यू मॉट ने बेन स्टोक्स को एक विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में टीम में वापसी करने की कोशिश कर रहे हैं। मॉट ने इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर को बेन स्टोक्स से बात करने के लिए कहा है। मॉट ने कहा कि बटलर इसको लेकर स्टोक्स से बात करेंगे। हालांकि खबर ये है कि स्टोक्स अभी मना कर रहे हैं। हम देखेंगे कि वो वापसी करना चाहते हैं। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड 18 खिलाड़ियों की टीम वर्ल्ड कप के लिए 15 अगस्त को ऐलान करने जा रहा है।
पिछले साल किया था संन्यास का ऐलान
इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले इसी साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। बता दें कि स्टोक्स ने 2011 में आयरलैंड के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने अपने वनडे करियर में 2919 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतक और 21 अर्धशतक निकले। स्टोक्स को 2019 वर्ल्ड कप के फाइनल में उनकी 84 रनों की नाबाद पारी के लिए हमेशा याद रखा जाएगा। उनकी उस पारी की वजह से इंग्लैंड पहली बार वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब रही।
ट्रॉफी डिफेंड करने उतरेगी इंग्लिश टीम
इंग्लैंड को अगले साल भारत में होने वाले 50 ओवर के वर्ल्ड कप में अपनी ट्रॉफी को डिफेंड करना है। भारत की मिट्टी पर आकर भारत को हराना वर्ल्ड क्रिकेट का सबसे मुश्किल काम है। इंग्लैंड को भारत में हुए 2011 वर्ल्ड कप में आयरलैंड और बांग्लादेश जैसी टीमों ने भी शिकस्त दी थी। हालांकि उसने क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई थी पर वहां उसे श्रीलंका के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इंग्लैंड को अंदाजा है कि भारत ने खिताब की रक्षा करने के लिए उसे कुछ खास करना होगा।