Chennai Super Kings IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 77 रनों से हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में सीएसके की टीम ने आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन किया। टीम ने 14 में से 8 मुकाबले जीते हैं और प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर रहते हुए प्लेऑफ में एंट्री की। अब क्वालीफायर-1 में सीएसके का सामना गुजरात टाइटंस से होगा। लेकिन इससे पहले ही सीएसके की टीम का एक स्टार खिलाड़ी वापस घर लौट गया है। आइए जानते हैं, इस प्लेयर के बारे में।
घर लौटा ये स्टार खिलाड़ी
सीएसके के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स इंग्लैंड लौट गए हैं। वह इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान हैं। इंग्लैंड को 1 जून से आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट खेलना है। इसके बाद इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज सीरीज खेलेगा। इसी वजह से वह वापस लौट गए हैं। सीएसके की टीम ने ट्वीट करके उनके इंग्लैंड वापस जाने की जानकारी दी है। प्लेऑफ से पहले स्टार खिलाड़ी का लौट जाना सीएसके के लिए किसी झटके से कम नहीं है।
सीएसके ने चुकाई इतनी रकम
आईपीएल 2023 मिनी ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 16.25 करोड़ रुपये में बेन स्टोक्स को अपने खेमे में शामिल किया था। लेकिन वह चोटिल होने की वजह से ज्यादातर मुकाबलों से बाहर ही रहे। इस सीजन उन्होंने सिर्फ 2 ही मैच खेले और 2 पारियों में वह सिर्फ 15 रन ही बना पाए। वहीं, दो मैचों में उन्होंने सिर्फ एक ओवर फेंका, जिसमें 18 रन लुटाए।
ऐसा रहा है करियर
बेन स्टोक्स आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा राजस्थान रॉयल्स की तरफ से क्रिकेट खेले हैं। उन्होंने आईपीएल के कुल 45 मैचों में 935 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने 28 विकेट भी चटकाए हैं।
CSK ने किया क्वालीफाई
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में सीएसके की टीम ने 12वीं बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। धोनी की कप्तानी में ही सीएसके ने चार बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की है। उन्होंने अपने शांत और चतुर दिमाग से सीएसके की टीम को कई मैच जिताए हैं। इस बार भी सीएसके की टीम ट्रॉफी जीतने की प्रबल दावेदार है।