Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Ben Stokes Retirement: 'IPL का समय बढ़ता जा रहा है और ICC का शेड्यूल टाइट है,' स्टोक्स के रिटायरमेंट पर अंग्रेज दिग्गज ने निकाला गुस्सा

Ben Stokes Retirement: 'IPL का समय बढ़ता जा रहा है और ICC का शेड्यूल टाइट है,' स्टोक्स के रिटायरमेंट पर अंग्रेज दिग्गज ने निकाला गुस्सा

Ben Stokes Retirement: बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड के लिए कुल 104 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 2919 रन और 74 विकेट दर्ज हैं। आखिरी वनडे वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ डरहम में खेलेंगे।

Written By: Priyam Sinha @@PriyamSinha4
Published on: July 19, 2022 10:10 IST
बेन स्टोक्स- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES, TWITTER बेन स्टोक्स

Highlights

  • बेन स्टोक्स ने 2019 वर्ल्ड कप के बाद खेले सिर्फ 9 वनडे
  • टेस्ट कप्तान बनते ही बेन स्टोक्स ने टीम को जिताए लगातार 4 मैच
  • बेन स्टोक्स साउथ अफ्रीका के खिलाफ डरहम में खेलेंगे आखिरी वनडे

Ben Stokes Retirement: इंग्लैंड के मौजूदा टेस्ट कप्तान और विश्व चैंपियन खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने सोमवार 18 जुलाई 2022 को वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की। 2019 वनडे वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को विश्व चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले स्टोक्स ने महज 31 वर्ष की आयु में ही यह बड़ा फैसला ले लिया। गौर करने वाली बात यह है कि हाल ही में स्टोक्स अपने करीब 9 महीने के क्रिकेट से अनिश्चितकाली ब्रेक से लौटे थे। उन्हें टेस्ट टीम की कप्तानी मिली और टीम जीती भी। लेकिन स्टोक्स ने सहज महसूस नहीं किया और वनडे से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया।

खास बात यह है कि स्टोक्स ने वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल के बाद सिर्फ 9 वनडे मैच ही खेले हैं। इसी को लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने शेड्यूल की अस्थिरता और खिलाड़ियों के टाइट शेड्यूल को लेकर आईसीसी को घेरा है। नासिर ने स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि,'दिक्कत ईसीबी या बेन स्टोक्स के साथ नहीं है। बल्कि प्रमुख समस्या शेड्यूल से जुड़ी है। ICC सिर्फ ICC इवेंट्स में लगा रहता है और अन्य क्रिकेट बोर्ड ईवेंट्स बढ़ाते रहते हैं। इसी कारण ऐसा एक समय आता है जब क्रिकेटर कहता है 'बस अब हो गया'।'

IPL का समय बढ़ता जा रहा है...

नासिर ने आगे कहा कि,'बेन स्टोक्स के रिटायरमेंट के पीछे उनकी शारीरिक और मानसिक दोनों स्थितियां बड़ा कारण हैं। लेकिन उनके केस में मानसिक तनाव होने पर वह खेल में अपना 70-80 प्रतिशत भी नहीं दे पाते। IPL की विंडो का समय बढ़ा दिया गया है और समय बढ़ता जा रहा है। ऐसे में कई खिलाड़ी सीरीज से अपना नाम भी वापस ले सकते हैं। साउथ अफ्रीका ने भी द्विपक्षीय सीरीज के लिए (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ) अपना नाम वापस लिया इससे उन्हें वर्ल्ड कप क्वालीफिकेशन में नुकसान हो सकता है।'

Lendl Simmons: वेस्टइंडीज के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ने लिया संन्यास, टी20 में एक पारी में लगाए थे 10 छक्के

उन्होंने आगे कहा कि, 'आपने सोचा था कि आप उन्हें सफेद गेंद के विभिन्न टूर्नामेंटों और फॉर्मेट से आराम किए जाने तक उनकी देखभाल की जाएगी। स्टोक्स के लिए 50 ओवर के क्रिकेट से संन्यास लेना एक बड़ा आश्चर्य है। हो सकता है कि वे (क्रिकेट बोर्ड) कह सकें 'बस इतना समय बिताइए जो आपको चाहिए। हम आपके वर्कलोड को समझते हैं, लेकिन हम अभी भी आपको लेकर वर्ल्ड इवेंट के लिए विचार कर रहे हैं।'

आपको बता दें कि सोमवार की शाम इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने सभी को अपने इस फैसले से चौंका दिया था। उन्होंने यह ऐलान करते हुए कहा था कि, "यह निर्णय लेना जितना कठिन था, इस तथ्य से निपटना उतना कठिन नहीं है कि मैं अपने साथियों को अब इस प्रारूप में अपना 100% नहीं दे सकता। मैं इंग्लैंड के लिए वनडे क्रिकेट में अपना आखिरी मैच मंगलवार को डरहम में खेलूंगा। मैंने इस प्रारूप से संन्यास लेने का फैसला किया है। यह एक अविश्वसनीय रूप से बेहद कठिन निर्णय रहा है। मैंने इंग्लैंड के लिए अपने साथियों के साथ खेलने के हर पल का आनंद लिया है। यह एक बेहद शानदार सफर रहा।"

Ben Stokes Retirement Reason: बेन स्टोक्स ने अचानक क्यों लिया संन्यास? इंग्लैंड के ऑलराउंडर ने खुद बताई अपनी दिक्कत

गौरतलब है कि अभी रविवार को इंग्लैंड की भारत के खिलाफ वनडे सीरीज खत्म हुई है। इससे पहले टी20 श्रंखला भी हुई थी। महज एक दिन के ब्रेक के बाद अब साउथ अफ्रीका के साथ सीरीज खेली जानी है। वहीं भारतीय टीम 22 जुलाई से वेस्टइंडीज दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज और फिर पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। शेड्यूल तो काफी टाइट है इस दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में। वहीं अक्टूबर-नवंबर में टी20 वर्ल्ड कप, पिछले साल भी टी20 वर्ल्ड कप हुआ था और अगले साल 2023 में वनडे वर्ल्ड कप होना है। ऐसे में खिलाड़ियों के लिए वर्कलोड मैनेजमेंट जरूरी है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement