Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL के बीच CSK की टीम से बाहर हुए ये 2 ऑलराउंडर, धोनी ने अचानक खोली इन प्लेयर्स की किस्मत

IPL के बीच CSK की टीम से बाहर हुए ये 2 ऑलराउंडर, धोनी ने अचानक खोली इन प्लेयर्स की किस्मत

CSK vs MI: मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से दो स्टार खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इन प्लेयर्स की जगह दो नए खिलाड़ियों को मौका दिया है।

Written By: India TV Sports Desk
Published : Apr 08, 2023 19:54 IST, Updated : Apr 08, 2023 19:54 IST
CSK Team
Image Source : PTI CSK Team

CSK vs MI IPL 2023: आईपीएल में इस चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है, लेकिन इसी बीच सीएसके की टीम के स्टार ऑलराउंडर मोईन अली और बेन स्टोक्स मुंबई के खिलाफ प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं। उनकी जगह धोनी ने टीम में दो खिलाड़ियों को मौका दिया है। 

नहीं खेल रहे हैं ये खिलाड़ी 

टॉस के वक्त कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा है कि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम से कई यादें जुड़ी हुई हैं। यहां हमने 2011 का वनडे वर्ल्ड कप जीता। बल्कि टी20 वर्ल्ड कप 2007 की जीत के बाद हमें शानदार वेलकम मिला। बेन स्टोक्स चोटिल हैं और मोईन अली की तबियत ठीक नहीं है। इसी वजह से दोनों प्लेइंग इलेवन से बाहर हैं। 

इन खिलाड़ियों को मिला मौका

बेन स्टोक्स और मोईन अली की जगह टीम में अजिंक्य रहाणे और ड्वेन प्रिटोरियस को मौका दिया गया है। रहाणे सीएसके की तरफ से अपना आईपीएल डेब्यू कर रहे हैं। वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। ऐसे में वह अच्छा प्रदर्शन कर टीम में जगह पक्की करना चाहेंगे। अजिंक्य रहाणे ने इससे पहले आईपीएल के 158 मैचों में 40274 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 28 अर्धशतक शामिल हैं। 

इस खिलाड़ी ने किया डेब्यू 

सिसांडा मगाला आईपीएल में अपना पहला मैच खेल रहे हैं। सीएसके की टीम ने उन्हें काइल जैमीसन के रिप्लेसमेंट के तौर पर खरीदा है। वह इससे पहले वनडे और टी20 मैचों में अपना इंटरनेशनल डेब्यू कर चुके हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए 5 वनडे मैचों में 6 विकेट और 4 टी20 मैचों में 3 विकेट हासिल किए हैं। उनके पास टी20 क्रिकेट का अनुभव है, उन्होंने 122 लिस्ट ए मैचों में कुल 181 अपने नाम किए हैं।

CSK ने जीते 4 खिताब 

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की हैं। सीएसके के पास स्टार खिलाड़ियों की फौज है। आईपीएल 2023 में अब तक सीएसके ने 2 मैच खेले है, जिसमें एक में जीत हासिल की है और उसे एक में हार का सामना करना पड़ा है। 

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement