Ben Duckett in BBL: आप जिस वक्त भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच में व्यस्त थे। उसी वक्त एक और मैच हो रहा था और इंग्लैंड के बल्लेबाज ने नया कारनामा कर दिया। एक ही ओवर में बैक टू बैक छह चौके लगाना कोई आसान काम नहीं होता। इस वक्त बीबीएल जारी है और इसमें बेन डॉकेट ने विरोधी टीम की एक ही ओवर में हुलिया बिगाड़ दी। इतना ही नहीं, बिग बैश लीग में इस साल पावरप्ले का सबसे बड़ा स्कोर भी बन गया।
बीबीएल में सिडनी सिक्सर्स और मेलबर्न स्टार्स के बीच मुकाबला
बिग बैश लीग में आज सिडनी सिक्सर्स और मेलबर्न स्टार्स के बीच मुकाबला खेला गया। सिडनी सिक्सर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। वैसे तो मैच ठीक चल रहा था, लेकिन चौथे ओवर में कमाल हो गया। गेंदबाजी के लिए अकील हुसैन आए। बेन डॉकेट ने पहली बॉल को बाउंड्री के बाहर भेज दिया और चौका हो गया। इसके बाद दूसरी और तीसरी बॉल पर भी डॉकेट ने ऐसा ही कुछ किया। इसके बाद भी वे रुके नहीं और एक के बाद एक छह बॉल पर छह चौके लगा दिए। वैसे तो ये काम इससे पहले भी कई बल्लेबाज कर चुके हैं, लेकिन हाल ही दिनों में ऐसा पहली बार हुआ है।
इस साल पावरप्ले का सबसे बड़ा स्कोर
तीन ओवर की समाप्ति तक जो स्कोर 33 रन था, वो चौथे ओवर के बाद अचानक से 57 तक जा पहुंचा। इसके के बीबीएल में ये पावरप्ले का सबसे बड़ा स्कोर है। हालांकि आपको बता दें कि बीबीएल में पहला पावरप्ले केवल चार ही ओवर का होता है, इसके बाद बचे हुए दो ओवर का पावरप्ले 10 ओवर के बाद टीम कभी भी ले सकती है।
डॉकेट ने खेली शानदार पारी
बेन डॉकेट ने इसके बाद भी अपनी पारी जारी रखी और अर्धशतक पूरा किया। आउट होने से पहले डॉकेट ने 29 बॉल पर 68 रन बनाए। इस दौरान 2 छक्के और 10 चौके उनकी पारी में शामिल रहे। टीम ने 10 ओवर से पहले ही 100 का आंकड़ा भी बड़ी आसानी से पार लिया और 20 ओवर में एक बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया।
यह भी पढ़ें
IND vs AUS: विराट कोहली को ICC ने सुनाई सजा, सैम कोंस्टास से भिड़ना पड़ा भारी
स्टीव स्मिथ ने तोड़ा जावेद मियांदाद का सालों पुराना कीर्तिमान, अब केवल इतने ही बल्लेबाज हैं आगे