Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ODI वर्ल्ड कप से पहले भारत के इन स्टेडियमों को किया जाएगा मॉडिफाई, खर्च होंगे करोड़ों रुपये

ODI वर्ल्ड कप से पहले भारत के इन स्टेडियमों को किया जाएगा मॉडिफाई, खर्च होंगे करोड़ों रुपये

ODI वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई भारत में स्थित कुछ स्टेडियमों को मॉडिफाई करने जा रही है। इस दौरान बोर्ड करोड़ों रुपये खर्च करने जा रहा है।

Written By: Rishikesh Singh
Published on: April 11, 2023 15:56 IST
BCCI, ODI World Cup 2023- India TV Hindi
Image Source : TWITTER बीसीसीआई ने करेगी स्टेडियम मॉडिफाई

वनडे वर्ल्ड कप इस साल भारत में खेला जाना है। इस मेगा टूर्नामेंट के लिए भारत पूरी तरह से तैयार है। इस साल अक्टूबर-नवंबर के महीने में इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। इसी बीच बीसीसीआई वर्ल्ड कप के सफल आयोजन के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रही है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड अब देश में कम से कम पांच बड़े स्टेडियमों को मॉडिफाई करने जा रहा है। पिछले दस सालों में भारतीय क्रिकेट में जमकर पैसा आया है जिससे बीसीसीआई दुनिया की सबसे अमीर बोर्ड बन गई है, लेकिन फिर भी ज्यादातर स्टेडियमों में दर्शकों के लिए मूलभूत सुविधायें भी नहीं हैं।

इन स्टेडियमों को किया जाएगा मॉडिफाई

फरवरी और मार्च के महीने में जब भारत और आस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज खेली गई थी। उस दौरान दर्शकों ने अरूण जेटली स्टेडियम में गंदे टॉयलेट को लेकर जमकर गुस्सा निकाला था। सूत्रों के अनुसार दिल्ली के अलावा हैदराबाद, कोलकाता , मोहाली और मुंबई में भी स्टेडियम को बेहतर बनाया जाएगा। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में काम शुरू हो चुका है। पांचों मैदानों में मॉडिफाई के इस काम पर करोड़ों रुपये खर्च होंगे। 

करोड़ों रुपये होंगे खर्च

दिल्ली स्टेडियम में इस प्रोजेक्ट पर सौ करोड़ रुपये, हैदराबाद पर 117.17 करोड़, ईडन गार्डंस पर 127.47 करोड़, मोहाली पर 79.46 करोड़ और वानखेड़े स्टेडियम पर 78.82 करोड़ रुपये खर्च आएगा। वर्ल्ड कप के लिए 12 स्थानों का चयन किया गया है जिनमें अहमदाबाद, बेंगलुरू, चेन्नई, दिल्ली, धर्मशाला, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, इंदौर, राजकोट और मुंबई शामिल हैं। वर्ल्ड कप के दौरान 46 दिन में 48 मैच खेले जाएंगे। भारत में आखिरी बार 2011 वनडे विश्व कप हुआ था जब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम ने खिताब जीता था। तब से टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप नहीं जीता है। फैंस को इस साल टीम इंडिया से उम्मीदे हैं। वहीं आपको बता दे कि पिछले तीन वर्ल्ड कप से घरेलू टीम ही वर्ल्ड कप जीतती आ रही है।

(Inputs PTI)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement