Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. वर्ल्ड कप जीत के साथ लगी महिला टीम की लॉटरी, बीसीसीआई ने किया करोड़ों रुपये देने का ऐलान

वर्ल्ड कप जीत के साथ लगी महिला टीम की लॉटरी, बीसीसीआई ने किया करोड़ों रुपये देने का ऐलान

अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय महिला टीम को बीसीसीआई ने बड़ा इनाम देने का ऐलान किया है।

Written By: Deepesh Sharma
Published : Jan 29, 2023 21:42 IST, Updated : Jan 29, 2023 21:42 IST
Under 19 women world cup
Image Source : BCCI Under 19 women world cup

Women Under-19 T20 World Cup: भारत की महिला अंडर 19 टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल मुकाबले में शेफाली वर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप का यह पहला संस्करण था और शेफाली वर्मा की युवा ब्रिगेड या फिर कहें युवा शेरनियों ने अपनी दहाड़ से पूरी दुनिया को हिला दिया है। इस जीत के साथ ही बीसीसीआई ने महिला टीम के लिए एक बड़े इनाम की घोषणा कर दी है।

बीसीसीआई देगा करोड़ा रुपये

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप में खिताब जीतने वाली भारतीय टीम को पांच करोड़ रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की। भारत ने दक्षिण अफ्रीका में फाइनल में इंग्लैंड पर 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। शेफाली वर्मा की अगुआई वाली भारतीय अंडर-19 टीम वैश्विक टूर्नामेंट में वह अंतिम बाधा पार करने में सफल रही जिसे पार करने में सीनियर टीम को कामयाबी नहीं मिल रही थी। 

जय शाह ने किया ट्वीट

शाह ने खिताबी जीत के बाद ट्वीट किया, ‘‘भारत में महिला क्रिकेट आगे बढ़ रहा है और विश्व कप जीत ने महिला क्रिकेट के कद को कई पायदान ऊपर किया है। मुझे पूरी टीम और सहयोगी स्टाफ के लिए पुरस्कार राशि के रूप में पांच करोड़ रुपये की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। यह निश्चित रूप से शानदार साल है।’’ सचिव ने बुधवार को पूरी टीम को अहमदाबाद आने का न्योता भी दिया। 

उन्होंने कहा, ‘‘मैं शेफाली वर्मा और उनकी विजयी टीम को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हमारे साथ जुड़ने और एक फरवरी को तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय देखने के लिए आमंत्रित करता हूं। यह बड़ी उपलब्धि निश्चित रूप से एक जश्न की हकदार है।’’

जीत के लिए मिला था 69 रन का टारगेट

69 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को सलामी बैटर और कप्तान शेफाली ने तेजतर्रार शुरुआत देने की कोशिश की। लेकिन वह 11 गेंदों पर 15 रन बनाकर आउट हो गईं। भारत को 16 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा। इसके बाद टूर्नामेंट की टॉप स्कोरर श्वेता शेहरावत भी 5 रन बनाकर आउट हो गईं और भारत को 20 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। फिर पारी को संभाला सौम्या तिवारी और त्रिशा ने। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी करी और भारत को आसान जीत तक पहुंचाया। भारत ने यह मुकाबला 7 विकेट से अपने नाम किया। भारतीय टीम ने 14 ओवर में लक्ष्य हासिल कर वर्ल्ड कप जीत लिया।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement