Saturday, November 09, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. BCCI vs PCB: चैंपियन्स ट्रॉफी को लेकर नहीं थम रहा विवाद, अब PCB ने डाला अड़ंगा

BCCI vs PCB: चैंपियन्स ट्रॉफी को लेकर नहीं थम रहा विवाद, अब PCB ने डाला अड़ंगा

चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर अब तक कुछ साफ नहीं हो पाया है। ये सवाल अब भी बरकरार है कि भारतीय टीम टूर्नामेंट में खेलने के लिए पाकिस्तान जाएगी या नही।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Updated on: November 09, 2024 9:11 IST
IND vs PAK- India TV Hindi
Image Source : GETTY भारत बनाम पाकिस्तान

चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। हाल ही में ऐसी खबरें आई थी कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और BCCI के बीच ‘हाइब्रिड मॉडल’ को लेकर सहमति बन गई है लेकिन अब पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने इस बात से इनकार कर दिया है। नकवी ने कहा कि उन्हें भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) से कोई औपचारिक संदेश नहीं मिला है कि उनकी टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी।

शुक्रवार की सुबह बीसीसीआई के सूत्रों ने दावा किया कि भारत ने पहले ही पीसीबी को आधिकारिक तौर पर बता दिया है कि वे पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेंगे लेकिन शाम को नकवी ने गद्दाफी स्टेडियम में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात से इनकार किया। नकवी ने कहा कि आज तक किसी ने भी उनके साथ ‘हाइब्रिड मॉडल’ पर चर्चा नहीं की है और ना ही वह इस पर बात करने को तैयार हैं। लेकिन वह पिछले कुछ वर्षों से अच्छा रवैया दिखा रहे हैं और किसी को भी उनसे हर समय ऐसा करने की उम्मीद नहीं करनी चाहिए।’

PCB को टीम इंडिया का इंतजार

उन्होंने कहा कि अगर पीसीबी के समक्ष लिखित रूप में ऐसा कोई प्रस्ताव रखा जाता है तो वह इसे सरकार के पास ले जाएंगे। नकवी ने कहा कि जब भी लिखित रूप से कोई प्रस्ताव आएगा तो वह सरकार को बताएंगे और वे जो भी निर्णय लेंगे, उसका पालन करना होगा। इससे पहले पीसीबी ने बीसीसीआई को प्रस्ताव दिया था कि भारत दिल्ली या चंडीगढ़ में अपना बेस बना सकता है और मैच के दिन लाहौर के लिए उड़ान भर सकता है और मैच खत्म होने के अगले दिन ही वापस लौट सकता है लेकिन इसे खारिज कर दिया गया। बता दें, टीम इंडिया ने साल 2008 के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। 

गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का अगले साल पाकिस्तान में आयोजन होना है। कई सालों बाद पाकिस्तान में कोई बड़ा टूर्नामेंट खेला जाना है। ऐसे में PCB अपने क्रिकेट स्टेडियमों को वर्ल्ड क्लास बनाने में जुटा है। हालांकि भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने पर अभी संशय बरकरार है। अब देखना होगा कि आने वाले कुछ दिनों में क्या फैसला होता है। 

(Inputs- PTI)

यह भी पढ़ें:

संजू सैमसन के तूफानी शतक से रातोंरात छपी नई रिकॉर्ड बुक, इतने कीर्तिमान बने कि गिनते-गिनते थक जाएंगे

आज खेले जाएंगे एक साथ 2 हाई-वोल्टेज मुकाबले, नोट कीजिए दोनों मैचों का टाइम

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement