Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इस तारीख से शुरू होगा IPL 2025 का सीजन, BCCI वाइस प्रेसीडेंट राजीव शुक्ला ने किया ऐलान

इस तारीख से शुरू होगा IPL 2025 का सीजन, BCCI वाइस प्रेसीडेंट राजीव शुक्ला ने किया ऐलान

IPL 2025: बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने SGM की मीटिंग से बाहर निकलते ही आईपीएल 2025 के शुरू होने की तारीख बताई है। SGM की मीटिंग में देवजीत सैकिया को बीसीसीआई का नया सचिव चुना गया है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Jan 12, 2025 18:10 IST, Updated : Jan 12, 2025 18:51 IST
आईपीएल ट्रॉफी
Image Source : GETTY आईपीएल ट्रॉफी

IPL 2025: भारत में क्रिकेट को एक धर्म माना जाता है। क्रिकेट को लेकर भारतवासियों में एक अलग जुनून है, क्योंकि भारत में होती है दुनिया की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली क्रिकेट लीग IPL। इस लीग में खेलने पर प्लेयर्स को पैसा और शोहरत दोनों चीजें मिलती हैं। आईपीएल में खेलकर ही कई स्टार प्लेयर्स ने अपना करियर बनाया है। आईपीएल 2025 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने आईपीएल 2025 के शुरू होने की तारीख बताई है। उन्होंने कहा है कि आईपीएल 2025 की शुरुआत 23 मार्च से होगी। 

राजीव शुक्ला ने किया खुलासा

बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला कहा कि वुमेंस प्रीमियर लीग के वेन्यू को लेकर स्पष्टता लगभग तय हो गई है। जल्दी ही उसके बारे में प्रेस नोट जारी किया जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय स्क्वाड को लेकर उन्होंने कहा कि इसको लेकर मीटिंग 18 या 19 तारीख को होगी। इसके बाद उन्होंने कहा कि आईपीएल 23 मार्च से शुरू होगा।

देवजीत सैकिया बने सचिव

जय शाह के ICC चेयरमैन बनने के बाद बीसीसीआई में असम के पूर्व क्रिकेटर देवजीत सैकिया को अंतरिम सचिव चुना गया था। अब 12 जनवरी को स्पेशल जनरल मीटिंग (SGM) में देवजीत को सचिव चुन लिया गया। वहीं आशीष शेलार की जगह प्रभतेज सिंह भाटिया को कोषाध्यक्ष बनाया गया। आशीष अभी भारतीय जनता पार्टी के विधायक हैं और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री हैं। इसी वजह से कोषाध्यक्ष का पद खाली था। SGM की मीटिंग के बाद राजीव शुक्ला बाहर निकले और पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मीटिंग में दोनों उम्मीदवार का चयन ही मीटिंग में सिंगल प्वाइंट मुद्दा था। 

ऑक्शन में ऋषभ पंत बने थे सबसे महंगे खिलाड़ी

पिछले साल ही आईपीएल ऑक्शन खत्म हुआ था, जिसमें स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने जमकर पैसा बहाया था। तब उन्हें 27 करोड़ रुपए की मोटी रकम देकर LSG ने खरीदा था। वहीं श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स की टीम ने स्क्वाड में शामिल करने के लिए 26.75 करोड़ रुपए चुकाए। ये दोनों आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में सबसे महंगे प्लेयर बने थे। 

CSK और MI ने 5-5 बार जीता IPL खिताब

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस दोनों टीमों ने पांच-पांच बार इस ट्रॉफी को अपने नाम किया है। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम तीन बार इस ट्रॉफी को जीतने में सफल रही थी। राजस्थान रॉयल्स, डेक्कन चार्जर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस ने इस खिताब को एक-एक बार जीता है। 

यह भी पढ़ें: 

BBL में मैक्सवेल का तूफान, इससे पहले नहीं देखी होगी ऐसी अनोखी बल्लेबाजी

इस भारतीय प्लेयर ने खेली 346 रनों की रिकॉर्ड पारी, मुंबई की टीम ने 544 रनों से जीता मुकाबला

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement