Wednesday, November 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्या भारत जाएगा पाकिस्तान? ICC को मिला BCCI का जवाब

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्या भारत जाएगा पाकिस्तान? ICC को मिला BCCI का जवाब

Champions Trophy 2025: साल 2025 की शुरुआत में पाकिस्तान की मेजबानी में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खेली जानी है, जिसके शेड्यूल के ऐलान का इंतजार सभी फैंस काफी बेसब्री से कर रहे हैं। वहीं बीसीसीआई ने अब ये साफ कर दिया है कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Updated on: November 09, 2024 17:48 IST
India vs Pakistan- India TV Hindi
Image Source : GETTY भारतीय टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए नहीं जाएगी पाकिस्तान।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी साल 2025 में 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। इसको लेकर वहां पर काफी तेजी से तैयारियां चल रही हैं, हालांकि अब तक इस अहम इवेंट के शेड्यूल का आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। इसकी सबसे बड़ी वजह भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के मुकाबले खेलने के लिए पाकिस्तान जाएगी या नहीं इसको लेकर कुछ तय नहीं है। हालांकि अब बीसीसीआई ने आईसीसी को इस मामले में अपने एक जवाब से पूरी स्थिति को साफ कर दिया है, जिसमें उन्होंने सरकार की तरफ से मिले दिशा-निर्देशों का भी जिक्र किया है।

टीम इंडिया अपने मुकाबले खेलने नहीं जाएगी पाकिस्तान

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने आईसीसी को ईएसपीएन क्रिकइंफो की खबर के अनुसार के ये जानकारी दी है कि उन्हें भारत की सरकार से ये सलाह मिली है कि टीम को पाकिस्तान मुकाबले खेलने के लिए ना भेजा जाए। ऐसे में अब आईसीसी के पास इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर कराने का ऑप्शन है जिस तरह से साल 2023 में एशिया कप के मुकाबले खेले गए थे, जिसमें भारतीय टीम ने अपने मैच श्रीलंका में खेले थे। हालांकि पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने कुछ दिन पहले दिए अपने बयान में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल पर कराने की संभावनाओं को पूरी तरह से इनकार कर दिया था।

यूएई या फिर श्रीलंका में खेल सकती भारतीय टीम मुकाबले

टीम इंडिया के पाकिस्तान नहीं जाने के फैसले के बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबलों को हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित करने का विकल्प ही अब बचता है, जिसमें भारतीय टीम अपने मुकाबले यूएई या फिर श्रीलंका में खेल सकती है। इस स्थिति में यूएई ज्यादा बेहतर विकल्प दिखता है क्योंकि वह दोनों देशों के लिए ज्यादा करीब है। आईसीसी अपने टूर्नामेंट के शेड्यूल का ऐलान 100 दिन जब बचते हैं तब करती है लेकिन इस टूर्नामेंट के 100 दिन पहले जो 11 नवंबर को हो उस दिन शेड्यूल का ऐलान अभी फिलहाल होना मुश्किल दिख रहा है।

ये भी पढ़ें

एक्शन में BCCI, टीम इंडिया की हार पर 6 घंटे तक चली इमरजेंसी मीटिंग, रोहित और कोच से पूछे गए तीखे सवाल

ऑस्ट्रेलिया में खुद को साबित किया, अब BGT में इस खिलाड़ी का खेलना तय; केएल-सरफराज की छुट्टी समझो

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement