Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. अर्जुन तेंदुलकर की लगी लॉटरी, सीधे BCCI से आ गया बुलावा!

अर्जुन तेंदुलकर की लगी लॉटरी, सीधे BCCI से आ गया बुलावा!

Arjun Tendulkar : आईपीएल में अभी हाल ही में मुंबई इंडियंस के लिए डेब्‍यू करने वाले अर्जुन तेंदुुलकर के लिए अब सीधे बीसीसीआई से बुलावा आया है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Jun 14, 2023 17:44 IST, Updated : Jun 14, 2023 17:44 IST
Arjun Tendulkar
Image Source : PTI Arjun Tendulkar

Arjun Tendulka BCCI : बीसीसीआई अब भविष्‍य की टीम इंडिया बनाने पर विचार कर रहा है। वैसे तो भारत में हर साल दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल होता ही है, जहां अच्‍छे खेल का प्रदर्शन करने वाले प्‍लेयर्स को सीधे टीम इंडिया में एंट्री मिलती है। लेकिन सवाल ये है कि पिछले करीब दस साल से टीम इंडिया ने एक भी आईसीसी का खिताब अपने नाम नहीं किया है। इसको लेकर फैंस परेशान रहते हैं। अब पता चला है कि बीसीसीआई एक खास रणनीति पर विचार कर रहा है। बीसीसीआई ने पूरे देश के करीब 20  ऐसे प्‍लेयर्स को बुलाया है, जो ऑलराउंड प्रदर्शन करते हों, यानी गेंदबाजी बल्‍लेबाजी। उनकी प्रतिभा को देखा जाएगा और इसके बाद उसे निखारने का भी काम होगा। खास बात ये है कि बीसीसीआई जो लिस्‍ट तैयार की है, उसमें क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर का भी नाम शामिल किया गया है। अर्जुन तेंदुलकर ने इसी साल आईपीएल में भी अपना डेब्‍यू किया था, हालांकि कुछ मैचों में अपना जलवा दिखाने के बाद उनको बाहर बैठा दिया गया, लेकिन अब बीसीसीआई से उनके पास जो बुलावा आया है, उसे कम करके नहीं आंका जा सकता।  

बीसीसीआई की ओर से बेंगलुरु के एनसीए में लगाया जाएगा कैंप 

युवा खिलाड़ियों की पहचान करने के लिए बीसीसीआई राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी यानी एनसीए  में तीन सप्ताह का एक कैंप लगाने जा रहा है। इसके  लिए 20 संभावित ऑलराउंडर्स को बुलाया गया है। ये कैंप बेंगलुरु में लगाया जाएगा। सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को  भी इसमें शामिल किया गया है। अर्जुन गोवा के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलते हैं और आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए नजर आए थे। बताया जा रहा है कि  कैंप का आयोजन अगस्त से शुरू होगा।  इस साल के अंत में एक इमर्जिंग एशिया कप (अंडर -23) भी है और बीसीसीआई संभावित युवाओं को देख रहा है। पीटीआई की रिपोर्ट में कहा गया है कि यह ऑलराउंडर्स का कैंप एनसीए के क्रिकेट प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण का एक आइडिया है, ताकि यह तय किया जा सके कि भारत क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में बहुत सारे प्रतिभाशाली खिलाड़ी तैयार कर सके। पता चला है कि शिव सुंदर दास की अध्यक्षता वाली वरिष्ठ राष्ट्रीय चयन समिति ने प्रदर्शन और क्षमता के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया है।

अर्जुन तेंदुलकर के अलावा चेतन साकरिया और अभिषेक शर्मा का भी नाम शामिल 
बीसीसीआई ने जिन प्‍लेयर्स को इस कैंप में बुलाने का मन बनाया है, उसमें मुख्‍य तौर पर सौराष्ट्र के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज और लोअर आर्डर के बल्लेबाज चेतन सकारिया शामिल हैं, जो पहले ही 2021 में भारत के लिए खेल चुके हैं और दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल में भी खेलते हैं। इसके अलावा पंजाब के बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा हैं, जिन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है और बाएं हाथ से कसी हुई स्पिन गेंदबाजी भी की है। अर्जुन तेंदुलकर के अलावा गोवा के ऑफ स्पिनर हरफनमौला मोहित रेडकर का भी नाम शामिल किया गया है। राजस्थान के मानव सुथार ने भी इस सूची में जगह बनाई है। दिल्ली के तेज गेंदबाज हर्षित राणा और मिडियम पेसर दिविज मेहरा हैं भी इसमें शामिल है, जो अच्‍छी बल्‍लेबाजी भी कर सकते हैं। 

अर्जुन तेंदुलकर गेंद और बल्‍ले से कमाल करने में हो सकते हैं कामयाब 
बात अगर अर्जुन तेंदुलकर की करें तो उन्‍होंने तीन आईपीएल मैच खेले हैं। बीसीसीआई सूत्र ने पीटीआई से कहा है कि अर्जुन के पास पहले से ही एक रणजी ट्रॉफी शतक है। एक बाएं हाथ का तेज गेंदबाज जो शुरुआती और बीच के ओवर्स में 130 किमी प्रति घंटे के बीच गेंदबाजी करता है और बाएं हाथ से बल्लेबाजी करता है। इससे विविधता आती है, इसलिए उन्‍हें बुलाया गया है। वह 23 साल के हैं और उसके पास अपने आप को तैयार करने के लिए अभी काफी वक्‍त है। 

(PTI Inputs)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement