Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. REPORTS: मयंती की वजह से बुरे फंसे BCCI अध्यक्ष, बिन्नी के खिलाफ जारी हुआ नोटिस

REPORTS: मयंती की वजह से बुरे फंसे BCCI अध्यक्ष, बिन्नी के खिलाफ जारी हुआ नोटिस

BCCI President: बीसीसीआई के 36वें अध्यक्ष रोजर बिन्नी को हितों के टकराव मामले में थमाया गया नोटिस।

Written By: Rajeev Rai @Rajeev_Bharat
Updated on: November 29, 2022 21:17 IST
Roger Binny and Mayanti Langer- India TV Hindi
Image Source : TWITTER रोजर बिन्नी और मयंती लैंगर

BCCI President: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने नए अध्यक्ष एवं पूर्व क्रिकेटर रोजर बिन्नी के खिलाफ एक बड़ा कदम उठाते हुए नोटिस जारी किया है। 1983 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे बिन्नी को बीसीसीआई का 36वां अध्यक्ष बनने के एक महीने बाद ही हितों के टकराव का नोटिस भेजा गया है।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के आचरण अधिकारी विनीत सरन ने रोजर बिन्नी को नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा है। समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक सरन ने शिकायतकर्ता संजीव गुप्ता की तरफ से लगाए गए आरोप के बाद बिन्नी को उनके खिलाफ हितों के टकराव के मामले में 20 दिसंबर तक लिखित जवाब देने को कहा है शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि बिन्नी का हितों का टकराव है क्योंकि उनकी बहू मयंती लैंगर स्टार स्पोर्ट्स के लिए काम करती है जिसे भारतीय क्रिकेट के घरेलू सत्र के मीडिया अधिकार हासिल हैं।

Roger Binny, BCCI

Image Source : AP
रोजर बिन्नी

सरन ने 21 नवंबर को जारी नोटिस में कहा, ‘‘आपको सूचित किया जाता है कि बीसीसीआई के आचरण अधिकारी को बीसीसीआई के नियम 38 (1) (एक) और नियम 38 (2) के उल्लंघन को लेकर शिकायत मिली है जो आपके हितों के टकराव से जुड़े हैं।’’

इसके अनुसार, ‘‘आपको निर्देश दिया जाता है कि शिकायत पर अपनी लिखित प्रतिक्रिया 20 दिसंबर 2022 को या इससे पहले दें। इस प्रतिक्रिया के समर्थन में हलफनामा भी दायर किया जाना चाहिए।’’

Roger Binny, BCCI

Image Source : PTI
रोजर बिन्नी

बता दें कि विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे बिन्नी अक्टूबर में बीसीसीआई के 36वें अध्यक्ष बने। उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली की जगह ली। बिन्नी भारत के लिए 27 टेस्ट और 72 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। 67 साल के बिन्नी भारत के सफल गेंदबाजी ऑलराउंडर रहे। उन्होंने 1983 वर्ल्ड कप के दौरान सर्वाधिक विकेट लिए। उनके करियर की बात करें तो टेस्ट में 38 पारियों में 47 और वनडे की 67 पारियों में 77 विकेट चटकाए। इसके अलावा उन्होंने टेस्ट में 5 अर्धशतक और वनडे में भी एक अर्धशतकीय पारी खेली।

इनपुट: भाषा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement