Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Rishabh Pant Update: ऋषभ पंत का मुंबई के इस बड़े अस्पताल में चलेगा इलाज, BCCI उठाएगी पूरा खर्चा

Rishabh Pant Update: ऋषभ पंत का मुंबई के इस बड़े अस्पताल में चलेगा इलाज, BCCI उठाएगी पूरा खर्चा

Rishabh Pant BCCI Update: भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत को बेहतर इलाज के लिए देहरादून से मुंबई शिफ्ट किया गया।

Written By: Rajeev Rai @Rajeev_Bharat
Updated on: January 04, 2023 17:59 IST
rishabh pant, bcci- India TV Hindi
Image Source : GETTY/PTI ऋषभ पंत

Rishabh Pant BCCI Update: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत की चोट और स्वास्थ्य पर नया अपडेट जारी किया है। बीसीसीआई की तरफ से बुधवार को जारी की गई ताजा जानकारी के मुताबिक भारतीय क्रिकेटर को बेहतर इलाज और सर्जरी के लिए देहरादून से मुंबई शिफ्ट किया गया है। पंत का पूरा इलाज अब कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में बीसीसीआई की मेडिकल टीम की देखरेख में होगा।

एयर एंबुलेंस से पहुंचे मुंबई

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि पंत को देहरादून के एक अस्पताल से एयर एंबुलेंस में मुंबई ले जाया गया है जहां घुटने और टखने के लिगामेंट की चोट के लिए उनका व्यापक उपचार होगा। पंत को 30 दिसंबर को कार दुर्घटना में चोटें लगी थी। बीसीसीआई ने पंत को एयर एंबुलेंस से मुंबई ले जाने का फैसला किया क्योंकि वह किसी व्यावसायिक एयरलाइन से उड़ान भरने की स्थिति में नहीं थे। 

शाह ने विज्ञप्ति में कहा कि 30 दिसंबर को एक कार दुर्घटना के बाद मैक्स अस्पताल, देहरादून में इलाज करा रहे ऋषभ को एयर एंबुलेंस में मुंबई लाया जाएगा। शाह ने कहा कि उन्हें कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल और चिकित्सा अनुसंधान संस्थान में भर्ती कराया जाएगा और अस्पताल में सेंटर फॉर स्पोर्ट्स मेडिसिन के प्रमुख और ऑर्थोस्कोपी एंड शोल्डर सर्विस के निदेशक डॉ. दिनशॉ परदीवाला की सीधी निगरानी में उनका इलाज होगा।

बीसीसीआई की निगरानी में जांच

उन्होंने कहा कि ऋषभ की लिगामेंट की चोट के लिए सर्जरी होगी और उन्हें बाद की प्रक्रियाओं से गुजरना होगा। उनके उबरने और रिहैबिलिटेशन के दौरान बीसीसीआई की चिकित्सा टीम उनका ध्यान रखेगी। शाह ने कहा कि बोर्ड ऋषभ की उबरने की प्रक्रिया में सहायता और तेजी लाने के लिए हर संभव प्रयास करेगा और इस अवधि के दौरान उसे हर संभव सहायता प्रदान करेगा। 

घर जाते वक्त पंत का हुआ था एक्सीडेंट

बता दें कि 25 साल के पंत दिल्ली से अपने गृहनगर रुड़की जाते वक्त एक भयानक कार दुर्घटना का शिकार हो गए थे। यह एक्सीडेंट 30 दिसंबर की रात को उस समय हुआ जब पंत राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर नियंत्रण खो बैठे और उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई। पंत के माथे पर चोट के निशान थे, पीठ में गंभीर चोट के साथ-साथ उनके घुटने और टखने में चोट लगी। अधिकांश चोटें हल्की थी लेकिन टखने और घुटने की चोट चिंताजनक है। 

लंबे समय तक क्रिकेट से रहेंगे बाहर

बीसीसीआई से एक केंद्रीय अनुबंधित क्रिकेटर होने के कारण उनकी चोट का इलाज बोर्ड का विशेषाधिकार है। उनके घायल घुटने और टखने का एमआरआई नहीं किया जा सका क्योंकि काफी सूजन थी। हालांकि यह समझा जाता है कि केंद्रीय अनुबंधित क्रिकेटर के लिए किसी भी खेल संबंधी चोट का उपचार बीसीसीआई के तय डॉक्टरों द्वारा किया जाएगा और डॉ नितिन पटेल के नेतृत्व में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में खेल और चिकित्सा विज्ञान टीम की देखरेख में रिहैबिलिटेशन होगा। पंत अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला और लुभावनी इंडियन प्रीमियर लीग में नहीं खेल पाएंगे। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement