Tuesday, September 17, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. धोनी की वर्ल्ड चैंपियन टीम से ज्यादा रोहित सेना पर मेहरबान BCCI? इतने गुना बढ़कर मिला पैसा; जय शाह ने कराई धनवर्षा

धोनी की वर्ल्ड चैंपियन टीम से ज्यादा रोहित सेना पर मेहरबान BCCI? इतने गुना बढ़कर मिला पैसा; जय शाह ने कराई धनवर्षा

भारतीय टीम ने अभी तक दो बार टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी की अपने नाम की है। एक बार महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में और एक रोहित शर्मा की कप्तानी में। लेकिन दोनों ही बार प्राइज मनी में बहुत अंतर रहा है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Updated on: July 09, 2024 13:37 IST
Indian Cricket Team- India TV Hindi
Image Source : GETTY Indian Cricket Team

Indian Cricket Team Prize Money: भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता था। टीम इंडिया ने 17 सालों के बाद टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया। ऐसा पहली बार हुआ था कि जब किसी टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं हारा और खिताब जीत लिया। टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने के बाद टीम इंडिया पर पैसों की बरसात हुई है। 

BCCI ने टीम इंडिया को दिए इतने करोड़ रुपये 

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद 125 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया था। इसके बाद मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय टीम को 125 करोड़ का चेक सौंपा गया। 125 करोड़ रुपये में से टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 15 खिलाड़ियों की स्क्वाड में शामिल हर प्लेयर को 5-5 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा हर रिजर्व प्लेयर को 2.5-2.5 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। हेड कोच राहुल द्रविड़ को भी 5 करोड़ मिलेंगे। वहीं कोचिंग स्टाफ में शामिल सदस्य को 1-1 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। 

T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम की स्क्वाड: 

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज। 

रिजर्व प्लेयर्स: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, आवेश खान,खलील अहमद 

धोनी की टीम को खिताब जीतने पर मिले थे 12 करोड़ रुपये

भारतीय टीम ने सबसे पहले टी20 वर्ल्ड कप 2007 का खिताब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था। तब भारतीय टीम ने फाइनल में पाकिस्तानी टीम को हराया था। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक टी20 वर्ल्ड कप 2007 का खिताब जीतने के लिए टीम इंडिया को कुल 12 करोड़ रुपये मिले थे। जबकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने पर टीम को 125 करोड़ रुपये मिले हैं। इस तरह से रोहित शर्मा की टीम को धोनी की टीम से खिताब जीतने पर लगभग 10 गुना ज्यादा रकम मिली है। इसके अलावा आईसीसी की तरफ से भारतीय टीम को ट्रॉफी जीतने पर 20.36 करोड़ रुपये मिले हैं। 

वनडे वर्ल्ड कप 2011 जीतने वाली भारतीय टीम के हर प्लेयर को 2-2 करोड़ रुपये मिले थे। इसके अलावा सपोर्ट स्टाफ के हर सदस्य को 50 लाख और हर सेलेक्टर को 25-25 लाख रुपये दिए थे। वहीं महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2013 का खिताब जीतने वाली भारतीय टीम के हर प्लेयर को 1 करोड़ रुपये मिले थे। इसके अलावा सपोर्ट स्टाफ के हर सदस्य को 30-30 लाख रुपये दिए गए थे। 

यह भी पढ़ें

IND vs ZIM: आखिरी तीन टी20 मैचों के लिए टीम इंडिया में बदलाव, इतने खिलाड़ी बिना खेले ही बाहर

Paris Olympics से पहले इस देश गई भारतीय हॉकी टीम, ओलंपिक में जीते हैं इतने गोल्ड मेडल

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement