Highlights
- कोविड-19 के चलते बीसीसीआई ने रणजी ट्रॉफी को स्थगित करने का फैसला किया है
- रणजी के अलावा उन्होंने कर्नल सी के नायडू ट्रॉफी और सीनियर महिला टी 20 लीग स्थगित करने का ऐलान किया है
BCCI ने 2021-22 सीज़न के लिए रणजी ट्रॉफी, कर्नल सी के नायडू ट्रॉफी और सीनियर महिला टी 20 लीग स्थगित करने का ऐलान किया है। देश में तेजी से बढ़ते कोविड-19 केस को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
बीसीसीआई प्रेस रिलीज के अनुसार "देश में बढ़ते COVID-19 मामलों के मद्देनजर 2021-22 सीज़न के लिए रणजी ट्रॉफी, कर्नल सी के नायडू ट्रॉफी और सीनियर महिला टी 20 लीग को स्थगित किया जा रहा है। "
IND vs SA 2nd Test Day 2: शार्दुल ठाकुर की घातक गेंदबाजी के बाद पुजारा-रहाणे ने दिखाया दमखम
बता दें, रणजी ट्रॉफी और कर्नल सी के नायडू ट्रॉफी इस महीने शुरू होने वाली थी, जबकि सीनियर महिला टी 20 लीग फरवरी में शुरू होने वाली थी।
प्रेस रिलीज के अनुसार बीसीसीआई खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ, मैच अधिकारियों और अन्य प्रतिभागियों की सुरक्षा से समझौता नहीं करना चाहता है और इसलिए, अगले नोटिस तक तीनों टूर्नामेंटों को रोकने का फैसला किया है। बीसीसीआई स्थिति का आकलन करना जारी रखेगा और उसी के अनुसार टूर्नामेंट शुरू करने पर फैसला करेगा।
IND v SA: बल्लेबाजी में फ्लॉप लेकिन विकेटकीपिंग में हिट साबित हुए पंत, ऐसे जड़ दिया सैकड़ा
इससे पहले बीसीसीआई ने जनवरी 2022 में शुरू होने वाली अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी को भी इसी वजह से स्थगित कर दिया था।
हाल ही में बंगाल टीम में कोरोना संक्रमण के 6 मामले आये थे जिनमें पांच खिलाड़ी थे । मुंबई के शिवम दुबे भी पॉजिटिव पाये गए जो पृथकवास में हैं । रणजी ट्रॉफी का आयोजन छह शहरों में होना था जिसमें बेंगलुरू और कोलकाता शामिल है ।