
IPL 2025 का 22 मार्च से आगाज होने जा रहा है। IPL के 18वें सीजन के पहले हाफ में कुछ खिलाड़ियों के खेलना मुश्किल लग रहा है, जिसमें जसप्रीत बुमराह भी शामिल हैं। बुमराह अपनी पीठ की चोट से उबर रहे हैं। BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के फिजियो ने उनके लिए प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी के लिए कोई विशेष समय सीमा तय नहीं की है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है।
दरअसल, BCCI के ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ (COI), जिसे पहले नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) के नाम से जाना जाता था, के एक अहम शख्स ने इस्तीफा दे दिया है। NCA के स्पोर्ट्स साइंस और मेडिकल टीम के हेड नितिन पटेल ने हाल ही में लगभग तीन साल के कार्यकाल के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया। पटेल ने अपने कार्यकाल के दौरान जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, केएल राहुल और कुलदीप यादव जैसे कई बड़े खिलाड़ियों के रिहैबिलिटेशन में अहम भूमिका निभाई थी।
NCA में निभाया था अहम योगदान
अपने पद से इस्तीफा देने के बाद पटेल की ओर से अब तक कोई बयान सामने नहीं आया है , लेकिन BCCI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई को इस खबर की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि NCA के सबसे सीनियर कर्मचारियों में से एक रहे पटेल ने वास्तव में अपना पद छोड़ दिया है। अधिकारी के अनुसार, नितिन ने स्पोर्ट्स साइंस और मेडिकल टीम के प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने NCA में स्पोर्ट्स साइंस और मेडिकल डिपार्टमेंट की स्थापना में अहम योगदान दिया था।
वीवीएस का कार्यकाल भी होने जा रहा है समाप्त
NCA में हाल के वर्षों में खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर काफी सख्ती बरती गई है। चोटिल खिलाड़ियों को तब तक खेलने की अनुमति नहीं दी जाती थी, जब तक वे पूरी तरह से फिट न हो जाएं। बताया जा रहा है कि पटेल का परिवार विदेश में रहता है और COI के स्पोर्ट्स साइंस और मेडिकल टीम की जिम्मेदारी सालभर चलने वाला काम है, जो उनके लिए कठिन हो रहा था। NCA प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण का कार्यकाल इस साल के अंत तक समाप्त हो रहा है। हालांकि, BCCI उन्हें 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक इस पद पर बने रहने के लिए अनुरोध कर सकता है।
(PTI Inputs)
यह भी पढ़ें:
क्रिकेट की दुनिया की सबसे अनलकी खिलाड़ी? 2 साल के भीतर हार चुकी है 7 फाइनल