भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज का पहला मुकाबला आज खेला जाएगा। इस सीरीज के शुरू होने से पहले टीम इंडिया को एक बहुत बड़ा झटका तब लगा जब मोहम्मद सिराज अचानक से स्वदेश लौट गए। सिराज की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की तेज गेंदाबाजी यूनिट को काफी नुकसान हो सकता है। इस सीरीज में टीम इंडिया के पास कोई भी अनुभवी तेज गेंदबाज नहीं है। ऐसे में सिराज की वापसी को लेकर कई बड़ी बातें की जा रही थी, लेकिन अब बीसीसीआई ने उनके स्वदेश वापसी को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया है। बोर्ड ने बताया है कि सिराज किस कारण से भारत वापस लौटे हैं।
BCCI ने दिया अपडेट
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैच से पहले गुरुवार को मीडिया रिपोर्ट्स में ये खबर सामने आई कि टीम इंडिया से स्टार तेज गेंदबाज इस सीरीज में नहीं खेल सकेंगे। इसके बाद कई सवाल खड़े होने लगे, लेकिन अब बीसीसीआई ने उनकी वापसी के पीछे असल कारण का खुलासा कर दिया है। बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है कि सिराज इंजरी के कारण टीम इंडिया से इस वक्त बाहर हैं। बोर्ड ने बताया कि मोहम्मद सिराज को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज से पहले टीम इंडिया की वनडे टीम से रिलीज कर दिया गया है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने टखने में दर्द की शिकायत की और एहतियात के तौर पर बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उन्हें आराम की सलाह दी है। बीसीसीआई के इस अपडेट का बाद पूरी तरह से साफ हो सका कि वह क्यों टीम इंडिया से बाहर हुए हैं।
BCCI नहीं लेना चाहती कोई भी रिस्क
टीम इंडिया के कई खिलाड़ी इस वक्त इंजरी के कारण प्लेइंग 11 से बाहर चल रहे हैं। इन खिलाड़ियों में कई बड़े नाम शामिल हैं जो वर्ल्ड कप से पहले फिट हो पाएंगे। मोहम्मद सिराज टीम इंडिया के वनडे वर्ल्ड प्लान का मुख्य हिस्सा हैं, ऐसे में बीसीसीआई उन्हें लेकर कोई भी रिस्क नहीं लेना चाह रही है। उन्हें पता है कि वनडे वर्ल्ड कप में सिराज का टीम इंडिया में होना कितना जरूरी है। सिराज की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया को बहुत बड़ा झटका लग सकता है। ऐसे में बीसीसीआई ने रिस्क न लेते हुए उन्हें रेस्ट देने का फैसला तुरंत ले लिया। जोकि एक सराहनीय फैसला है।