Wednesday, March 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारतीय टीम के U19 T20 World Cup का खिताब जीतने पर BCCI ने खोला खजाना, इतने करोड़ देने का किया ऐलान

भारतीय टीम के U19 T20 World Cup का खिताब जीतने पर BCCI ने खोला खजाना, इतने करोड़ देने का किया ऐलान

महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब भारतीय टीम ने शानदार अंदाज में जीत लिया। फाइनल में भारतीय टीम के आगे साउथ अफ्रीकी टीम टिक नहीं पाई। अफ्रीका ने 82 रन बनाए, जिसके जवाब में भारत ने आसानी से टारगेट चेज कर लिया।

Edited By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Feb 02, 2025 23:17 IST, Updated : Feb 02, 2025 23:20 IST
अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप 2025 के बाद भारतीय महिला टीम
Image Source : BCCI TWITTER अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप 2025 के बाद भारतीय महिला टीम

भारतीय महिला टीम ने अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप 2025 का खिताब साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर जीत लिया। भारत ने दूसरी बार ये बड़ा खिताब अपने नाम किया है। भारत के लिए गोंगाडी त्रिशा और वैष्णवी शर्मा ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया। त्रिशा ने सबसे ज्यादा 309 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड जीता। अब बीसीसीआई ने खिताब जीत के बाद भारतीय टीम और उसके सहयोगी स्टाफ के लिए पांच करोड़ रुपए के नकद पुरस्कार की घोषणा की। बोर्ड के टॉप अधिकारियों ने इस उपलब्धि के लिए खिलाड़ियों की सराहना की।

BCCI ने खोला खजाना

बीसीसीआई की प्रेस रिलीज में बताया गया है कि मलेशिया में आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप 2025 में अपने खिताब का सफलतापूर्वक बचाव करने के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड भारत की अंडर-19 महिला टीम को हार्दिक बधाई देता है। इस उल्लेखनीय उपलब्धि का सम्मान करने के लिए बीसीसीआई ने मुख्य कोच नूशिन अल खादीर के नेतृत्व में विजयी टीम और सहयोगी स्टाफ के लिए पांच करोड़ रुपए के नकद पुरस्कार की घोषणा की है। 

BCCI चीफ ने दी बधाई

BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने कहा कि अंडर-19 महिला विश्व कप को बरकरार रखने के लिए हमारी लड़कियों को बधाई। यह एक शानदार अभियान रहा है जिसमें वे पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहीं। हमने कल रात नमन अवार्ड्स में उनके प्रदर्शन के बारे में बात की और आज उन्होंने हम सभी को गौरवान्वित किया है। यह ट्रॉफी भारत में महिला क्रिकेट के विकास को दर्शाती है और मैं इस टूर्नामेंट में हर सदस्य को चमकते हुए देखकर बेहद खुश हूं। मैं एक बार फिर पूरी टीम, कोच और सहयोगी स्टाफ को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई देना चाहता हूं।

गोंगाडी त्रिशा ने किया कमाल

महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप 2024 में निकी प्रसाद की अगुवाई में भारतीय टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया। भारत ने पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा और खिताब जीत लिया। महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी टीम ने पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा हो और खिताब भी लिया हो। भारत के लिए पूरे टूर्नामेंट में गोंगाडी त्रिशा ने दमदार प्रदर्शन किया और 7 मैचों में कुल 309 रन बनाए, जिसमें एक शतक शामिल रहा। पूरे टूर्नामेंट में वह इकलौती खिलाड़ी रही हैं, जिसने 300 से ज्यादा रन बनाए हैं। शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड भी मिला।

(Input: PTI)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement