Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. BCCI चीफ सेलेक्टर और खिलाड़ियों को देती है इतने पैसे, जानें एक मैच खेलने की कितनी है फीस

BCCI चीफ सेलेक्टर और खिलाड़ियों को देती है इतने पैसे, जानें एक मैच खेलने की कितनी है फीस

अजीत अगरकर को हाल ही में बीसीसीआई का चीफ सेलेक्टर बनाया गया है। आइए जानते हैं कि बीसीसीआई सेलेक्टर और खिलाड़ियों को कितनी फीस देती है।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Jul 05, 2023 13:31 IST, Updated : Jul 05, 2023 13:31 IST
Ajit Agarkar, Virat Kohli
Image Source : INSTAGRAM/GETTY अजीत अगरकर और विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी की बीसीसीआई दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेटिंग बोर्ड है। पिछले दिनों अजीत अगरकर को बीसीसीआई का चीफ सेलेक्टर बनाया गया था। वहीं टीम इंडिया के खिलाड़ी इस वक्त वेस्टइंडीड के दौरे पर है। आपको बता दें कि बीसीसीआई अपने खिलाड़ियों और चीफ सेलेक्टर को करोड़ों रुपये की फीस देती है। खिलाड़ियों को पैसे देने के लिए बोर्ड ने उन्हें 4 कैटेगरी (ए+ ग्रेड, ए ग्रेड, बी ग्रेड, सी ग्रेड) में उन्हें बांट रखा है। माना जा रहा है कि इस साल चीफ सेलेक्टर की फीस भी बढ़ाई जा सकती है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि पूर्व चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा के मुकाबले अजीत अगरकर को ज्यादा सैलरी दी जा सकती है। आइए इस मौके पर जानते हैं कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों और सेलेक्टर को कितने पैसे दिए जाते हैं।

खिलाड़ियों को मिलते हैं इसने पैसे

टीम इंडिया के खिलाड़ी दुनिया में सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाल क्रिकेटरों में से एक हैं। वहीं टॉप तीन सबसे अमीर क्रिकटरों में भी भारतीय खिलाड़ी शामिल है। इस वक्त बीसीसीआई अपने खिलाड़ियों को सालाना कांट्रेक्ट के अनुसार ए+ ग्रेड वालों को 7 करोड़, ए ग्रेड वालों को 5 करोड़, बी ग्रेड वालों को 3 करोड़ वहीं, सी ग्रेड वालों को 1 करोड़ रुपये देती है। इसके अलावा खिलाड़ियों को प्रति मैच भी फीस दिए जाते हैं। खिलाड़ियों को एक टेस्ट मैच खेलने के लिए 15 लाख, एक वनडे मैच के 6 लाख और एक टी20 मैच के 3 लाख रुपये दिए जाते हैं। मैच खेलने के लिए खिलाड़ियों को एक से ही पैसे दिए जाते हैं। बीसीसीआई के ए+ ग्रेड में 4 खिलाड़ियों का नाम है। इसी प्रकार ए ग्रेड में 5, बी ग्रेड में 6 और सी ग्रेड में 11 खिलाड़ियों का नाम है।

चीफ सेलेक्टर और सेलेक्टर पैनल की फीस

बीसीसीआई में इस वक्त टीम सेलेक्शन के लिए पांच सेलेक्टर मौजूद हैं। इसमें अजीत अगरकर सबसे नए हैं। हालांकि सबसे सीनियर खिलाड़ी होने के कारण वह चीफ सेलेक्टर के पद पर बैठेंगे। इस वक्त बीसीसीआई अपने चीफ सेलेक्टर को 1 करोड़ और अन्य 4 सेलेक्टर को 90 लाख रुपये देती है। लेकिन आने वाले समय में बीसीसीआई इसे बढ़ा सकती है। रिपोर्ट के अनुसार इस फीस को अजीत अगरकर के लिए बढ़ाया जा रहा है। ऐसे में आने वाले समय में चीफ सेलेक्टर को 3 करोड़ रुपये सैलेरी के तौर पर दिए जा सकते हैं। हालांकि इस बात की पुष्टि अभी नहीं की गई है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement