Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. BCCI ने मैच अधिकारियों और सहयोगी स्टाफ को दी बड़ी राहत, रिटायरमेंट की उम्र सीमा को बढ़ाकर किया 65 वर्ष

BCCI ने मैच अधिकारियों और सहयोगी स्टाफ को दी बड़ी राहत, रिटायरमेंट की उम्र सीमा को बढ़ाकर किया 65 वर्ष

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने मैच अधिकारियों और सहयोगी सदस्यों को बड़ी राहत देते हुए शनिवार को उनकी रिटायरमेंट की आयु सीमा में पांच साल की बढ़ोतरी की। मैच अधिकारियों और सहयोगी सदस्यों की आयु सीमा 60 वर्ष से बढ़ाकर 65 वर्ष कर दी गई है।

Reported by: Bhasha
Published on: December 04, 2021 18:44 IST
BCCI- India TV Hindi
Image Source : PTI IMAGES BCCI gives big relief to match officials and support staff, raising the retirement age to 65 years

Highlights

  • BCCI ने मैच अधिकारियों और सहयोगी सदस्यों की रिटायरमेंट की आयु सीमा पांच साल बढ़ाई
  • मैच अधिकारियों और सहयोगी सदस्यों की आयु सीमा 60 वर्ष से बढ़ाकर 65 वर्ष कर दी गई
  • बोर्ड के इस फैसले से अंपायर, मैच स्कोरर, मैच रेफरी जैसे अधिकारियों को होगा फायदा

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने मैच अधिकारियों और सहयोगी सदस्यों को बड़ी राहत देते हुए शनिवार को उनकी रिटायरमेंट की आयु सीमा में पांच साल की बढ़ोतरी की। बीसीसीआई ने यहां अपनी वार्षिक आम बैठक (एजीएम) के दौरान यह फैसला लिया। बीसीसीआई ने अपनी 90वीं एजीएम के बाद एक बयान में कहा, ‘‘ मैच अधिकारियों और सहयोगी सदस्यों की आयु सीमा 60 वर्ष से बढ़ाकर 65 वर्ष कर दी गई है, यह हालांकि उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा।’’

बोर्ड के इस फैसले से अंपायर, मैच स्कोरर, मैच रेफरी जैसे अधिकारियों को फायदा होगा। बोर्ड के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ अब हमारे पास दिशानिर्देश है। अब उन्हें रिटायरमेंट के लिए पांच साल अधिक समय मिलेगा। ’’ एजीएम में पूर्वोत्तर राज्यों, पुडुचेरी, बिहार और उत्तराखंड में क्रिकेट के विकास के लिए कई प्रस्ताव पारित किए गए हैं। अधिकारी ने कहा, ‘‘ प्रत्येक राज्य संघ को 10 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं और हर जगह इनडोर सुविधा विकसित करने पर जोर दिया जाएगा।’’

साथ ही बोर्ड ने बृजेश पटेल और एमकेजे मजूमदार को आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) संचालन परिषद में शामिल किया है। बयान में कहा गया, ‘‘भारत के बाएं हाथ के पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा पहले से आईपीएल संचालन समिति में भारतीय क्रिकेटर संघ के प्रतिनिधि के रूप में हैं।’’ बैठक में बीसीसीआई ने दौरा, कार्यक्रम एवं तकनीकी समिति, अंपायर समिति और डिफरेंटली एबल्ड (दिव्यांग) क्रिकेट समिति के गठन की भी घोषणा की।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement