Friday, March 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. BCCI ने T20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम को दिया खास तोहफा, प्लेयर्स को ताउम्र रहेगा याद

BCCI ने T20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम को दिया खास तोहफा, प्लेयर्स को ताउम्र रहेगा याद

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने वाली भारतीय टीम के प्लेयर्स को एक खास तरह की अंगूठी तोहफे में दी है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Mar 21, 2025 9:11 IST, Updated : Mar 21, 2025 10:02 IST
डायमंड रिंग्स लेते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के प्लेयर्स
Image Source : BCCI X SCREEN GRAB डायमंड रिंग्स लेते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के प्लेयर्स

Indian Cricket Team: भारत में हमेशा से ही क्रिकेट को एक धर्म माना जाता है और फैंस क्रिकेटर्स की एक झलक पाने के लिए तैयार रहते हैं। ऐसे में जब भी भारतीय क्रिकेट टीम कोई आईसीसी खिताब जीतती है, तो भारतीय फैंस के लिए ये किसी उत्सव से कम नहीं होता है। भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की अगुवाई में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर अपने नाम किया था। पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने दमदार खेल दिखाया था और एक भी मैच हारे बिना खिताब जीता था। अब बीसीसीआई ने खिताब जीतने वाली भारतीय टीम के प्लेयर्स को तोहफे में खास अंगूठी दी है। 

BCCI ने 18 कैरेट गोल्ड डायमंड रिंग गिफ्ट की

बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने वाले भारतीय टीम के हर सदस्य को पिछले महीने 25 फरवरी को मुंबई में 60 ग्राम की 18 कैरेट गोल्ड डायमंड रिंग गिफ्ट की है। इस पर खिलाड़ियों के नाम और जर्सी नंबर लिखे हुए हैं। इसके अलावा भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में किस टीम को कितने रन या कितने विकेट से हराया है। यह भी लिखा हुआ है। प्लेयर्स के लिए ये अंगूठी जीवन भर के लिए यादगार रहेगी। 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ने नहीं हारा था एक भी मैच

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में हुआ था। तब भारतीय टीम ने ऐसा प्रदर्शन किया, जिसे सालों तक याद रखा रखा जाएगा। भारतीय टीम के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया। भारत ने अपने पहले मुकाबले में आयरलैंड को 8 विकेट से शिकस्त दी थी। इसके बाद भारतीय टीम ने पड़ोसी देश की टीम पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को 6 रनों से रोमांचक मुकाबले में हराया था। फिर अमेरिका के खिलाफ मैच 7 विकेट से जीता था। जबकि कनाडा के खिलाफ टीम इंडिया का मैच ग्राउंड गीला होने की वजह से हो नहीं पाया था। 

अच्छे प्रदर्शन की वजह से भारतीय टीम आसानी से सुपर-8 राउंड में पहुंच चुकी थी। जहां भारत ने अफगानिस्तान को 47 रनों से हराया था। फिर बांग्लादेश को 50 रनों से पटखनी दी। इसके बाद भारत ने आईसीसी टूर्नामेंट्स में अच्छा प्रदर्शन करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को 24 रनों से हराया। फिर सेमीफाइनल में भारतीय टीम का सामना इंग्लैंड से हुआ और भारत ने अंग्रेजों की टीम को 68 रनों से शिकस्त दी और फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 की चैंपियन बन गई।

बुमराह ने किया था शानदार प्रदर्शन 

पूरे टूर्नामेंट में जसप्रीत बुमराह विरोधी बल्लेबाजों के लिए सिरदर्द बने रहे। उन्होंने 8 मैचों में 15 विकेट अपने नाम किए। फाइनल में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया और टीम इंडिया को खिताब जिताने में अहम भूमिका अदा की। अच्छे प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड दिया गया। इसके अलावा फाइनल में विराट कोहली ने 76 रनों की शानदार पारी खेली थी। रोहित शर्मा, अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल ने अहम मौकों पर उपयोगी प्रदर्शन किया। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम को कोई भी विरोधी टीम टक्कर देते नहीं दिखी और भारत ने शान से खिताब जीता। 

टीम इंडिया ने दूसरी बार जीता था टी20 वर्ल्ड कप का खिताब

भारतीय टीम ने कुल दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। इससे पहले भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 का खिताब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में पाकिस्तान को हराकर अपने नाम किया था। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय क्रिकेट टीम ने एक भी मैच नहीं हारा था और वह पहली ऐसी टीम बनी थी, जिसने एक भी मैच हारे बिना टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता हो। 

यह भी पढ़ें: 

IPL में साल 2008 से ही हिस्सा ले रही ये 3 टीमें, लेकिन अभी तक पूरा नहीं हुआ खिताब जीतने का सपना

IPL में सिर्फ विराट कोहली के ही नाम है अद्भुत कीर्तिमान, बाकी कोई खिलाड़ी नहीं कर पाया ऐसा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement