Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. BCCI ने बदल दिया IPL 2024 का शेड्यूल, इन 2 मैचों की तारीखों में हुआ बड़ा फेरबदल

BCCI ने बदल दिया IPL 2024 का शेड्यूल, इन 2 मैचों की तारीखों में हुआ बड़ा फेरबदल

IPL 2024 के बीच में ही बीसीसीआई ने दो मैचों का शेड्यूल बदल दिया है। ये मैच अब पहले से निर्धारित तारीखों पर नहीं खेले जाएंगे। इनके लिए बीसीसीआई ने नई तारीखों का ऐलान किया है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Updated on: April 02, 2024 16:01 IST
Rishabh Pant And Shubman Gill- India TV Hindi
Image Source : IPL Rishabh Pant And Shubman Gill

IPL 2024 Matches Reschedule: आईपीएल 2024 बहुत ही शानदार अंदाज में खेला जा रहा है। फैंस को रोज ही रोमांचक मुकाबले देखने के मिल रहे हैं। BCCI ने आईपीएल 2024 के लिए पहले फेज का शेड्यूल जारी किया था। फिर आम चुनावों के ऐलान के बाद दूसरे फेज का शेड्यूल भी जारी कर दिया। बीसीसीआई ने अब आईपीएल 2024 के बीच में ही शेड्यूल बदल दिया है। दो मैचों की तारीखों में फेरबदल हुआ है। आइए जानते हैं, इसके बारे में। 

इन दो मैचों में हुआ बदलाव

कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच 17 अप्रैल 2024 को ईडन गार्डन्स, कोलकाता के मैदान खेला जाना था, लेकिन अब ये मैच 16 अप्रैल 2024 को खेला जाएगा। इसके अलावा गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच 16 अप्रैल 2024 को खेला जाना था, जो अब 17 अप्रैल को खेला जाएगा। इन दो ही मैचों में बदलाव हुआ है। 

26 मई को होगा फाइनल मुकाबला

IPL 2024 में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस बार क्वालीफायर मुकाबले अहमदाबाद और चेन्नई में खेले जाएंगे। पहला क्वालीफायर मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाएगा। वहीं, एलिमिनेटर मैच 22 मई को इसी मैदान पर खेला जाएगा।  जबकि दूसरा क्वॉलिफायर 24 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम पर खेला जाएगा। फाइनल मैच 26 मई को चेन्नई के मैदान पर होगा। 

इन टीमों ने जीता है आईपीएल खिताब

आईपीएल के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में पांच बार और मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की कप्तानी में पांच बार ट्रॉफी जीती है। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने दो बार ट्रॉफी जीती है। राजस्थान रॉयल्स, डेक्कन चार्जर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस की टीम ने एक-एक आईपीएल का खिताब जीता है। दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और आरसीबी की टीम एक बार भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाई हैं। 

यह भी पढ़ें

DC vs KKR Pitch Report: बल्लेबाज या गेंदबाज, कौन मारेगा बाजी, कैसी होगी विशाखापट्टम की पिच

T20 World Cup 2024 से पहले सामने आई बुरी खबर, ये खिलाड़ी नहीं खेलगा पूरा टूर्नामेंट

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement