Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. घरेलू सीजन में अगले 5 साल में टीम इंडिया खेलेगी इतने मैच, BCCI को होगा तगड़ा मुनाफा

घरेलू सीजन में अगले 5 साल में टीम इंडिया खेलेगी इतने मैच, BCCI को होगा तगड़ा मुनाफा

टीम इंडिया को अगले पांच साल में घरेलू सीजन में 88 मुकाबले खेलने हैं, इन मैचों के मीडिया राइट्स बेचकर बीसीसीआई को बड़ा फायदा होने की उम्मीद है।

Written By: Govind Singh
Updated on: August 05, 2023 18:52 IST
Indian Team- India TV Hindi
Image Source : BCCI TWITTER Indian Team

वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारत की धरती पर होना है। सितंबर 2023 से मार्च 2028 तक घरेलू सीजन में टीम इंडिया 88 मैच खेलेगी। 88 मैचों में 25 टेस्ट मुकाबले शामिल हैं। बीसीसीआई टीवी और डिजिटल अधिकार अलग-अलग बेचकर एक अरब डॉलर (करीब 8200 करोड़ रूपये) का आंकड़ा पार कर सकता है।

टीम इंडिया खेलेगी इतने मैच 

अगले पांच साल घरेलू सीजन में टीम इंडिया को 88 मैच खेलने हैं, जिसमें 25 टेस्ट, 27 वनडे और 36 टी20 शामिल हैं। 88 मैचों में से 39 मैच तो भारत को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही खेलने हैं, यानी कुल मैचों का 45 प्रतिशत। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 21 घरेलू मैच (पांच टेस्ट, छह वनडे और 10 टी20) और इंग्लैंड के खिलाफ 18 मैच (10 टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20) शामिल हैं। 

पिछले पांच साल में कमाए इतने रुपये 

पिछले पांच साल के घरेलू सीजन में (2018 से 2023) बीसीसीआई ने 94 करोड़ 40 लाख डॉलर (करीब 6138 करोड़ रूपये) स्टार इंडिया से हासिल किए, जिसमें प्रति मैच 60 करोड़ रुपये (डिजिटल और टीवी) शामिल हैं। इस बार बीसीसीआई डिजिटल और टीवी अधिकारों के लिए अलग अलग बोलियां मंगवाएगा। 

BCCI को होगा बड़ा फायदा 

आईपीएल के दौरान मीडिया अधिकारों से BCCI को 48390 करोड़ रुपये की कमाई हुई, जिसमें डिजिटल अधिकार रिलायंस ने और टीवी अधिकार स्टार टीवी ने खरीदे थे। नीलामी की प्रक्रिया आईपीएल की तरह ही नीलामी के जरिए पूरी होगी। इस व्यवसाय से जुड़े एक प्रसारक का मानना है कि अभी कोई आंकड़ा बताना मुश्किल होगा। पिछली बार की तुलना में डॉलर और रुपये का अनुपात भी बदल गया है, लेकिन डिजिटल अधिकारों के लिए टीवी अधिकारों से अधिक पैसा मिल सकता है।

भारत के घरेलू मैचों के लिए डिजनी, स्टार, रिलायंस, वायकॉम प्रमुख दावेदार होंगे और जी जैसे प्रसारक बोली लगा सकते हैं। तीन महीने बाद विश्व कप होना है और अगर भारत नहीं जीतता है तो विज्ञापन राजस्व पर असर पड़ेगा। एक अन्य प्रसारक ने कहा कि इस घरेलू सीजन में 25 टेस्ट होने हैं। पिछले सीजन को देखें तो कितने टेस्ट पांचवें दिन तक चले। अधिकांश तीन दिन में खत्म हो गए। यह भी एक पहलू है।  

टीम इंडिया का घरेलू सीजन सितंबर 2023 से मार्च 2028 तक: 

सितंबर 2023: 3 वनडे बनाम ऑस्ट्रेलिया

नवंबर 2023: 5 टी20I बनाम ऑस्ट्रेलिया

जनवरी 2024: 3 टी20 मैच बनाम अफगानिस्तान

जनवरी-मार्च 2024: 5 टेस्ट बनाम इंग्लैंड

सितंबर-अक्टूबर 2024: 2 टेस्ट, 3 टी20आई बनाम बांग्लादेश

अक्टूबर-नवंबर 2024: 3 टेस्ट बनाम न्यूजीलैंड

जनवरी-फरवरी 2025: 3 वनडे, 5 टी20 बनाम इंग्लैंड

अक्टूबर 2025: 2 टेस्ट बनाम वेस्टइंडीज

नवंबर-दिसंबर 2025: 2 टेस्ट, 3 वनडे, 5 टी20I

जनवरी 2026: 3 वनडे, 5 टी20आई बनाम न्यूजीलैंड

जून 2026: 1 टेस्ट, 3 वनडे बनाम अफगानिस्तान

सितंबर-अक्टूबर 2026: 3 वनडे, 5 टी20 बनाम वेस्टइंडीज

दिसंबर 2026: 3 वनडे, 3 टी20 बनाम श्रीलंका

जनवरी-मार्च 2027: 5 टेस्ट बनाम ऑस्ट्रेलिया

नवंबर-दिसंबर 2027: 3 वनडे, 5 टी20आई बनाम ऑस्ट्रेलिया

जनवरी-मार्च 2028: 5 टेस्ट बनाम इंग्लैंड

(Input: PTI)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement